वन्य जीवों की आमद पर अंकुश लगाने में सहायक साबित होगी हाई मास्ट-अनिता ममगाई
ऋषिकेश- महापौर अनिता ममगाई ने ऋषिकेश -हरिद्वार बायपास मार्ग स्थित ए आर टी ओ कार्यालय(Rishikesh ARTO office) सहित खांड गांव तिराहे में हाई मास्ट लाईट का उद्वाटन किया। इस दौरान महापौर ने कहा कि इससे जहां वन्य जीवों का खतरा कम होगा वहीं सोमेश्वर नगर व गंगा नगर क्षेत्र के लोगों को भी रात्री के समय आवागमन में सुविधा होगी। नगर निगम महापौर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगवाई जा रही हाई मास्ट लाईटों की रोशनी से अब ए आर टी ओ कार्यालय तो जगमगायेगा ही ,साथ ही खांड गांव तिराहे में पसरा रहने वाला अधिंयारा भी दूर होगा।
विभागीय बजट को समय पर खर्च करें अधिकारी: डॉ. धन सिंह रावत
उक्त दोनों स्थानों पर महापौर द्वारा स्विच आँन कर हाई मास्ट लाईट का उद्वाटन किया गया। इस दौरान सोमेश्वर नगर क्षेत्रवासियों द्वारा महापौर का अभिनंदन भी किया गया। मौके पर महापौर ने कहा कि जंगली जानवरों की आमद को थामने के साथ अपराध एवं दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाने में हाई मास्ट सहायक साबित होती रही हैं। निश्चित ही इन दोनों स्थानों पर जगमग रोशनी होने से रात्रि में आवागमन करने में क्षेत्रवासियों को सहुलियत होगी।
इस दौरान पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री , निगम अवर अभियंता विनोद पुरोहित, Rishikesh ARTO office से नवीन चमोली, नवीन सकलानी, शेखर सैनी, प्यारे लाल जुगलान,रोशन ध्यानी,सुशीला नेगी, हरीश पंत, शोभाराम भट्ट, पटेल,संगीता, भट्ट, पूर्णानंद ,राम सिंह सजवान, निर्मल बहुगुणा, हुकुम सिंह रावत, राजपाल केंतुरा,कपिल भंडारी, बबलू नेगी मोजूद रहे।
One Comment