Maharashtra Crisis Live: महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर, फडणवीस नहीं एकनाथ शिंदे को बनाया मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र: Maharashtra Crisis Live में उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही प्रदेश के नए मुखिया की तलाश और कयास लगने शुरू हो गए थे। इसी बीच सभी को बीजेपी ने एक बड़ा फेर बदल कर दिया। आज भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात के ठीक बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का एलान कर दिया। इससे पहले हर कोई कयास लगा रहा था कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद ग्रहण करेंगे और उपमुख्यमंत्री पद एकनाथ शिंदे को सौंपेंगे। लेकिन यहाँ तो बीजेपी ने एक बार फिर चौकाते हुए मुख्यमंत्री पद पर देवेंद्र फडणवीस के बजाय एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का एलान कर दिया। Maharashtra Crisis Live में भाजपा ने बागी विधायकों के गुट को समर्थन देते हुए एकनाथ शिंदे को शीर्ष पद सौंपने का फैसला किया है जिसके बहुत से मायने निकले जा सकते है।

देखने के लिए क्लिक करे:   मां-बेटी का गैंगरेप करने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तार, अनजान सोनू से लिफ्ट लेना पड़ा भारी

अगर बात करे कुछ पहले की तो 2019 में जब भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद सरकार नहीं बना सकी तो भाजपा ने राकांपा से बगावत करने वाले अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाया था लेकिन भाजपा का यह पूरी तरह फ़ैल रहा था और कुछ ही दिनों के घटनाक्रम ने बीजेपी को बैकफुट पर ला दिया था। शायद इस बार यह गलती दुबारा नहीं दोहरा सकते थे क्योकि पहले से ही एकनाथ शिंदे के हाथ में पूरी लगाम दिखाई दे रही है। वैसे भी भाजपा लंबे समय से सत्ता से बाहर रह रही है तो पद का दावा और आधार कमजोर लग रहा है। एकनाथ शिंदे के पास सरकार बनाने की चाभी है इसलिए भाजपा ने भी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।

देखने के लिए क्लिक करे:  छात्र की मौत के मामले में स्कूल के प्रिंसिपल और कर्मचारियों को 2 साल की सजा, यहाँ के छात्र थे अमिताभ बच्चन

भला कौन इस तीन पहिये वाली सरकार को गिराने का कलंक अपने सिर पर लेगा। फडणवीस भी सोच रहे होंगे कि भाजपा अगर खुद चुनाव जीतकर आती तो ही वे सीएम बनते लेकिन यह सही समय नहीं है। फिर भी कुछ भी हो इस तरह एक लम्बे सत्ता संघर्ष का कुछ हद तक अंत हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.