मध्यप्रदेश: लापता महिला का शव खेत पर बने कुएं में मिला

उज्जैन: उज्जैन जिले (Ujjain news) में सुबह घर से निकली महिला जब खेत पर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ घंटे की तलाश के बाद दोपहर में महिला का शव कुएं में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।

यूपी: कांग्रेस ने सभी 17 सीटें जीतने के लिए बनाई ये खास रणनीति

भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छितरखेड़ी में रहने (Ujjain news) वाली ममता पति केसरसिंह (27) खेत पर जाने के लिए निकली थी। परिजन जब खेत पर पहुंचे तो ममता दिखाई नहीं दी। आसपास तलाश करने पर वह नहीं मिली तो  परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान खेत के दूसरे छोर पर कुएं के समीप उसकी चप्पल पड़ी दिखाई दी। शंका होने पर कुएं में तलाश शुरू की गई। कुछ देर बाद उसका शव बाहर निकाला गया।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। भैरवगढ़ थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। सिर्फ इतना सामने आया कि वह खेत जाने के लिए निकली थी। संभवत: बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से उसकी मौत हुई। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान दर्ज होने पर ही हो पायेगा।

फांसी लगाकर जान दी 
इंदौर रोड ग्राम गोठड़ा मे बुधवार दोपहर को राजेन्द्र पिता अशोक जाटवा (24) ने घर में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना के समय परिजन खेत पर गए हुए थे। आसपास के लोगों ने दरवाजा खुला और राजेन्द्र का लटका देख परिजनों का सूचना दी। सूचना मिलने पर नानाखेड़ा थाना पुलिस ग्राम गोठड़ा पहुंच गई थी। शव को फंदे से उतार गया और जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों का कहना था कि राजेन्द्र अविवाहित था और आटो चलाने का काम करता था।

नाबालिग ने जहर खाकर दी जान
निजी अस्पताल में भर्ती गोविंद पिता गबसिंह (17) निवासी आगर बडौद की बुधवार को मौत हो गई। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि मामले में जीरो पर मर्ग कायम किया है। परिजनों का कहना था कि खेत पर उसने कीटनाशक दवा पी ली थी, हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए उज्जैन लेकर आये थे। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया पता नहीं है? नीलगंगा पुलिस के अनुसा मामले की जांच बडौद पुलिस को सौंपी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.