Home / national / लोकसभा चुनाव 2024: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हरकत में आया चुनाव आयोग

लोकसभा चुनाव 2024: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हरकत में आया चुनाव आयोग

Lok Sabha Polls 2024

नई दिल्ली। चुनाव के दौरान (Lok Sabha Polls 2024) वैसे भी आयोग का इस बात पर फोकस रहता है कि मतदाताओं की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सभी तरह की कोशिशें की जाए। इनमें मतदान का समय बढ़ाना भी एक पहल है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने मई-जून महीने में इस बार सामान्य से अधिक तापमान के रहने का अनुमान जताया है।

अप्रैल से जून के बीच सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls 2024) के दौरान सियासी तेवरों के साथ ही चुनाव आयोग अब मौसम के तेवरों से निपटने की तैयारी में जुट गया है। मौसम विभाग की ओर से मई -जून के मौसम को लेकर जताए गए अनुमान के बाद आयोग ने जहां देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए पीने का पानी और छांव का इंतजाम करने के निर्देश दिए है।

वहीं, मतदान के समय को भी बढ़ाने को लेकर भी मंथन शुरू कर दिया है। जो संकेत मिल रहे है, उसके तहत मतदान के समय गर्मी की स्थितियों को देखते हुए इस पर फैसला लिया जाएगा। जिसमें मतदान के समय को सुबह आठ बजे की जगह सुबह सात बजे से शुरू किया जा सकता है। साथ ही इसके खत्म होने के समय को शाम पांच बजे से बढ़ाकर सात बजे तक किया जा सकता है।

आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यह पहल मौसम विभाग के उस एडवाइजरी को ध्यान में रखकर शुरू की गई है, जिसमें मई-जून में तापमान के सामान्य से ज्यादा रहने या लू की स्थिति में लोगों को दोपहर 12 से तीन बजे तक घर से न निकलने की सलाह दी गई है। माना जा रहा है कि ऐसे स्थिति में आयोग सुबह एक घंटे और शाम को दो घंटे मतदान का समय बढ़ाकर इसकी पूर्ति कर सकता है। चुनाव के दौरान वैसे भी आयोग का इस बात पर फोकस रहता है कि मतदाताओं की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सभी तरह की कोशिशें की जाए। इनमें मतदान का समय बढ़ाना भी एक पहल है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने मई-जून महीने में इस बार सामान्य से अधिक तापमान के रहने का अनुमान जताया है। ऐसे में लोकसभा के पांच चरणों के चुनाव इन दोनों ही महीनों में ही पड़ेगा। इन सभी चरणों में उन राज्यों के भी चुनाव होंगे, जहां गर्मी औसतन रूप से ज्यादा पड़ती है। मई और जून महीने में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण, चौथे चरण, पांचवे चरण, छठवें चरण और सातवें चरण के चुनाव होंगे। जो सात मई , 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून का होंगे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार