मुफ्त राशन योजना में बदलाव, जानिए अब कितना मिलेगा गेंहू और चावल..

देहरादूनः उत्तराखंड में राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। फ्री राशन को लेकर सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुफ्त राशन योजना के तहत अब जून से महीने में चार किलो चावल और और एक किलो गेहूं देने की योजना है।

बताया जा रहा है कि खाद्य विभाग को नए मानक के अनुसार अनाज का आवंटन कर दिया गया है। केंद्र सरकार का योजना को मई से लागू करने का निर्णय है। लेकिन उत्तराखंड पूर्व के मानक पर अनाज ले चुका था। ऐसे में अब ये बदलाव जून माह से लागू होगा। जून में चार किलो चावल और एक किलो गेंहू मुफ्त दिया जायेगा।

बता दें कि सितंबर तक लागू इस योजना के तहत पहले दो किलो चावल और तीन किलो गेहूं मुफ्त दिया जा रहा था। सरकार ने अब इसके मानक को बदल दिया है। हालांकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एनएफएसए के तहत पूर्व से मिलने वाला दो किलो चावल और तीन किलो गेहूं पूर्व की तरह मिलता रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.