करीना कपूर ने बताए प्रेग्नेंसी के अनुभव, छींकते वक्त निकल जाता था यूरिन, वाइन पीने का मन करता था
करीना कपूर ने अपनी किताब में दोनों प्रेग्नेंसीज से जुड़ी ज्यादातर बातों का खुलासा कर दिया है। स्ट्रेच मार्क्स की चिंता से लेकर खूब सारी शॉपिंग करने तक करीना ने बताया है कि उन्हें इस दौरान क्या-क्या मुश्किलों का सामना करना पड़ा। करीना कपूर और सैफ अली खान दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। उनका 4 साल का बेटा है तैमूर वहीं फरवरी में वह ‘जेह’ की मां बनी हैं।
बुधवार को उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी वह सब शेयर किया जो उन्होंने दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान फेस किया। साथ ही अपनी फॉलोअर्स से कहा कि इनमें से जो उन लोगों ने फेस किया हो उस पर टिक लगाकर करीना को टैग करें। करीना ने इसे ‘Bebo’s pregnancy bingo’ नाम दिया था। करीना ने चार्ट में पिज्जा से दूर न रह पाना, , छींकते वक्त यूरिन निकल जाना, बच्चे का सपना देखना, हंसते-हंसते रोने लगना, ढेर सारी शॉपिंग करना, डिलीवरी से पहले बच्चे का नाम सोच लेना… जैसे कई अनुभव लिखे थे।