पीएमओ की निगरानी में बनेगा सुरक्षित जोशीमठ

चमोली: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र से पुनर्वास पैकेज की स्वीकृति के बाद बीजेपी (Joshimath will be made safe) ने सुरक्षित और भव्य जोशीमठ बनाने का वादा किया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पीएमओ की निगरानी में पुनर्वास पैकेज का क्रियान्वयन होगा। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों और तकनीकी ऐजेंसियों की रिपोर्टों के आधार पर तैयार रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी गई थी। रिपोर्ट में स्थानीय लोगों का सुझाव भी शामिल किया गया था। जोशीमठ पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने आर्थिक पैकेज स्वीकार किया है। महेंद्र भट्ट ने आर्थिक मदद के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ पैकेज बताया।

डिस्ट्रीब्यूशन लॉस की मार झेल रहे उपभोक्ता

उन्होंने कहा कि पुनर्वास का काम प्रधानमंत्री कार्यालय की मॉनिटरिंग में प्रदेश (Joshimath will be made safe) सरकार कराएगी। पुनर्वास का काम विशेषज्ञों और तकनीकी जानकारों के सुझाव से किए जाएंगे। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि पीएम मोदी की निगरानी और सीएम धामी के नेतृत्व में सुरक्षित और भव्य जोशीमठ का सपना साकार होगा। भट्ट ने पुनर्वास पैकेज पर सवाल खड़ा करने वालों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विरोधी जोशीमठ आपदा के लिए सामरिक महत्व की परियोजनाओं को जिम्मेदार ठहराकर देश का नुकसान करना चाहते थे।

अब शीर्ष विशेषज्ञ एजेंसियों की सामूहिक रिपोर्ट आने से विरोधियों की पोल खुल गई है। जोशीमठ के लोगों की चिंता प्रधानमंत्री मोदी को सबसे ज्यादा है। लिहाजा पुनर्वास पैकेज पर सवाल खड़ा करने वालों को निश्चित रूप से जवाब मिलना तय है। केंद्र और राज्य की शीर्ष वैज्ञानिक ऐजेंसियों की आई समूहिक रिपोर्ट में आपदा की हालिया स्थिति के लिए शहर की धारण क्षमता और रिसाव को प्रमुख कारण बताया गया है। जोशीमठ में पावर प्रोजेक्ट लाखों घरों को रोशन करने की दृष्टि से बनाए जा रहे हैं। ऑल वेदर रोड और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन निर्माण का काम सीमाओं की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.