Home / state / uttarakhand / भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, मालसी नए पुल की नई अपडेट

भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, मालसी नए पुल की नई अपडेट

भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, मालसी नए पुल की नई अपडेट

देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने गढ़ी कैंट क्षेत्र के बनिया बाजार, बीरपुर और विवेक विहार, जाखन का दौरा कर विगत दिवस हुई मूसलाधार बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मसूरी मुख्य मार्ग पर मालसी पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। बनिया बाजार, बीरपुर में निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री को बताया कि हर वर्ष बरसात में नाले का पानी घरों में घुस जाता है, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर मंत्री जोशी ने सेना स्टेशन मुख्यालय और छावनी परिषद को निर्देश दिए कि बरसाती पानी की निकासी हेतु एक समुचित योजना बनाई जाए और उसका शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित परिवारों को तात्कालिक सहायता राशि के चेक भी वितरित किए। जिसमें रेखा भण्डारी, वीर बहादुर गुरुंग, कुसुम वर्मा, मोहिनी शाही, गुम बहादुर गुरुंग, रितिका कनोजिया, अतुल कुमार मिश्रा, दल बहादुर क्षेत्री तथा पूजा शर्मा को प्रत्येक को रुपये 5000 की त्वरित सहायता राशि दी गयी। इसकी अतिरिक्त, मंत्री ने अपने निजी सहयोग से प्रभावित परिवारों को तिरपाल प्रदान की ताकि बारिश के दौरान भू-कटाव से मदद हो सके।इसके बाद मंत्री गणेश जोशी दून विहार वार्ड के विवेक विहार पहुंचे, जहां तेज बारिश के कारण पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने मौके पर तहसील, नगर निगम के अधिकारियों को नाला की त्वरित सफाई एवं पुश्ते के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए।

इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने दो प्रभावित परिवारों को तात्कालिक सहायता राशि के चेक भी वितरित किए। जहां किशन थापा तथा अशरफ अली को रुपये 11500 की त्वरित सहायता प्रदान की गयी। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने निरीक्षण के क्रम में मसूरी रोड़ स्थित मालसी पुल का भी जायजा लिया, जो तेज बारिश के कारण एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने मौके पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा सहित लोनिवि के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि यह देहरादून मसूरी मार्ग एक अत्यंत महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, जिस पर यात्रियों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है।

उन्होंने मालसी में नए पुल के निर्माण के लिए आंगणन और डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जा सके और आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न हो। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि आपदा की स्थिति में पीड़ितों को त्वरित राहत और दीर्घकालिक समाधान मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों की नियमित निगरानी की जाए, ताकि समय रहते राहत और बचाव कार्य किए जा सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं प्रदेश के हर क्षेत्र की जानकारी ले रहे हैं। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता ओपी सिंह, ईई जितेंद्र त्रिपाठी, तहसीलदार सुरेन्द्र देव, नगर निगम की ईई रचना पयाल, मनीष दरियाल, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, विष्णु प्रसाद गुप्ता, वंदना ठाकुर, पूर्व पार्षद संजय नौटियाल निर्मला भट्ट, महामंत्री मनोज क्षेत्री, अनुराग सिंह सहित कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Tagged:
LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार