अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता चाहता है भारत, राज्यसभा में बोले वी मुरलीधरन
अफगानिस्तान में संप्रभुता, लोकतंत्र और शांति के प्रति भारत ने समर्थन जताते हुए कहा कि इस मामले पर अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय हितधारकों के साथ है। राज्यसभा में गुरुवार को विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ( V Muraleedharan) ने यह बयान दिया। बता दें कि एक दिन पहले ही भारत और अमेरिका ने अफगानिस्तान में हिंसा को खत्म कर स्थायी राजनीतिक हल के लिए तत्काल अफगान शांति प्रक्रिया पर जोर दिया था।
मुरलीधरन ने कहा की भारत उन सभी पहलों के प्रति अपना समर्थन देगा जिससे अफगानिस्तान की समस्या का हल हो सके। दरअसल 1 मई से अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिकी सेना की वापसी हो रही है जो अगस्त अंत तक खत्म हो जाएगी। बाइडन प्रशासन ने अप्रैल में ही कहा था कि अफगानिस्तान से यह अपने सैनिकों की वापसी करेगी। विदेशी सैनिकों की वापसी के साथ ही देश में तालिबान (Taliban) ने अपना हिंसात्मक रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तालिबान ने अफगानिस्तान सुरक्षा बालों के साथ ही आम लोगों पर भी हमला तेज कर दिया है। तालिबान का दावा है कि अफगानिस्तान के दो तिहाई इलाके पर अब उसका नियंत्रण है।