भारत-अमेरिका आज से रक्षा सहयोग बढ़ाने पर करेंगे चर्चा

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका मंगलवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय शिखर (India America Relations) सम्मेलन ‘इंडस-एक्स’ में रणनीतिक सहयोग को और अधिक मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। शिखर सम्मेलन द्विपक्षीय रक्षा नवाचार और सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित होगा। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी और रक्षा औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देना है।

चार महीने की कैवल्या का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, पढ़े पूरी खबर

गत कुछ वर्षों से भारत-अमेरिका के बीच रक्षा (India America Relations) और रणनीतिक संबंध तेजी से बढ़े हैं और दोनों देशों में कई प्रमुख सुरक्षा व रक्षा समझौते किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जून 2023 में अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारत-अमेरिकी डिफेंस एक्सीलरेशन ईकोसिस्टम (इंडस-एक्स) को शुरू किया गया था।

सम्मेलन दोनों देशों के बीच मील का पत्थर साबित होगा
दिल्ली में होने वाली ‘इंडस-एक्स’ शिखर सम्मेलन दोनों देशों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। दोनों देशों के हितधारक उभरते अवसरों को पता लगाने और उनका लाभ उठाने के लिए नई दिल्ली में जुटेंगे। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में सहयोग, नवाचार और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए कई गतिविधियां की जाएंगी। इनमें से पैनल चर्चा, कार्यशालाओं और वरिष्ठ नेताओं द्वारा मंचों से संबोधन आदि प्रमुख होंगी।

अधिकारियों ने कहा कि शिखर सम्मेलन का एजेंडा भारत-अमेरिका के रक्षा संबंधों के भविष्य के मार्ग को तैयार करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.