75th Independence Day
जोधपुर: ग्राम पंचायत हेमनगर पुनिया कि प्याऊ के क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों सहित ग्रामवासियों ने 75वे स्वतंत्रता दिवस(75th Independence Day) व आजादी के अमृत महोत्सव में देश प्रेम व एकता का संदेश दिया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों को नमन किया गया।बच्चों के जयकारों ने बचपन की यादाश्त को ताजा कर दिया, सुबह-सुबह गांव की ताजी हवा और इधर आजादी के अमृत महोत्सव का जोश और जुनून, तिरंगा लहराते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों, देश के वीर शहीदो व भारत माता के जयकारे सुनकर सच में आज दिल खुश हो गया । इसके साथ ग्राम पंचायत के सरपंच राजकुमार मेघवाल ने सभी को तिरंगा वितरण भी किया तथा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इस पावन पर्व पर पेड़ पौधे लगाकर भी एक अच्छा संदेश दिया।
उत्तराखंडः दर्दनाक सड़क हादसे में जवान बेटे की मौत, मां घायल, परिवार में कोहराम…
बचपन में जब हम स्कूल में पढ़ते थे, तब इन्ही बच्चों की तरह आज़ादी के पावन पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते थे, प्रभात फेरियों में जयकारे लगाना, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेना बहुत अच्छा लगता था। इस 75th Independence Day मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मेघवाल, प्रधानाचार्य भरत कूमार पारीक, ठेकेदार भियाराम बैनीवाल, पूर्व उप सरपंच ओपाराम डारा हरसुखराम जी बेनीवाल श्रीराम उपसरपंच, बाबूराम पूनिया, भीकाराम पूनिया, मादाराम जी डारा मोहनराम, ठेकेदार प्रेम बेनीवाल, बालाराम बेनिवाल, पांचाराम मिठानी, बंसीलाल प्रकाश बेनीवाल एवं विद्यालय समस्त स्टाफ गण व ग्रामीण मौजूद रहे।
यूट्यूबर बॉबी कटारिया को पुलिस का नोटिस, 14 अगस्त तक हो पेश…
मंचसंचालन अध्यापक प्रेम जी विश्नोई द्वारा किया गया। जिसके साथ ही सभी से अनुरोध भी किया गया कि निर्धारित प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर ही अपने घर पर तिरंगा फहराएं, ताकि तिरंगे का सम्मान अक्षुण्ण रहे और आजादी के पावनपर्व 15 अगस्त को सार्वजनिक जगह जैसे स्कूल व कॉलेज पर जाकर ध्वजारोहण का आनंद जरूर ले।
मागीलाल सुराणी, अर्नित टाइम्स न्यूज़ (जोधपुर,राजस्थान) updates about news about jodhpur, rajasthan