Home / state / uttarakhand / प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रुद्रपुर में किया 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वाजारोहण

प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रुद्रपुर में किया 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वाजारोहण

77th Independence Day in Rudrapur
cabinet minister Ganesh Joshi hoisted the flag on the occasion of 77th Independence Day in Rudrapur

रुद्रपुर। जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रुद्रपुर स्थित पुलिस लाइन में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर(77th Independence Day in Rudrapur) ध्वाजारोहण किया और महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सैनानियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मंत्री ने भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी।

आयोग का बड़ा फैसला, उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा की स्थागित…

उन्होंने देश के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए(77th Independence Day in Rudrapur) कहा यह आठ दशकों का सफर हमारे राष्ट्र के लिए चुनौतियों भरा रहा है, 1947 में आज़ाद होने से लेकर आज G20 देशों की अध्यक्षता करना, हम सभी ने एक लम्बा सफर तय किया है। मंत्री ने कह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से वर्त्तमान तक गरीबों की सेवा, हाशिए पर रह रहे लोगों की सुरक्षा, किसानों का कल्याण सुनिश्चित करने, जीवन की सुगमता बढ़ाने, बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, राष्ट्रीय सुरक्षा में सुधार, युवाओं के नेतृत्व में प्रौद्योगिकी प्रेरित विकास को बढ़ावा देने और व्यवसाय को सुगम बनाने के लिए विकास की पहलें शुरू की गई। केंद्र सरकार ‘रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ अर्थात “सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन” के मूल मन्त्र के साथ कार्य कर रही है।

महिला केंद्रित नीतियों ने रक्षा जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभाई है

मंत्री ने कहा देशभर में विकास के नतीजों को बढ़ाने के लिए सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक नीतियों और पहलों को लागू किया गया है। उन्होंने कहा नौतियों के बुनियादी ढांचे में सुधार, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, किसानों के कल्याण को सुनिशित करने और हाशिए पर रहने वालों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके अलावा, भारत ने युवाओं की अगुवाई में प्रौद्योगिकी प्रेरित विकास में अभूतपूर्व प्रगति की है और देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी व्यवसाय को आसान बनाने को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से अनेक सुधार किए गए हैं। मंत्री ने कहा एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देना और राष्ट्र के दूर-दराज के इलाकों के विकास के लिए की जा रही पहलों को लागू करना है। इसके अतिरिक्त, महिला केंद्रित नीतियों ने रक्षा जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभाई है।

उपनल कर्मचारियों के आश्रितों को मिलेंगे अब एक लाख रुपए…

उन्होंने कहा कोविड की शुरुआत के साथ जब देश में लॉकडाउन हुआ पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी सरकारी योजनाओं के तहत 80 करोड़ से अधिक वंचित लोगों को मुफ्त राशन का वितरण किया गया। वहीं, पीएम किसान जैसी पहल देशभर में 12 करोड़ से अधिक किसानों को हर साल 6,000 रुपये प्रदान करके कृषि क्षेत्र को मजबूत करने में परिवर्तनकारी रही है। मंत्री ने कहा पीएम फसल बीमा योजना के तहत बीमा दावों के लिए 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया गया है और खेत से बाजार तक लॉजिस्टिक्स में सुधार के लिए 167 किसान रेल मार्गों का परिचालन किया गया है।

पुलिस विभाग को एक लाख रूपये नकद इनाम(One lakh rupees cash reward to police department)

मंत्री ने कहा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश को निरंतर अग्रणी राज्यों में शामिल करने की दिशा में प्रयासरत है। मंत्री जोशी ने पुलिस लाइन में(77th Independence Day in Rudrapur) बारिश के बावजूद में परेड ग्राउण्ड को सुखाकर भव्य कार्यक्रम आयोजित कराने पर पुलिस विभाग को एक लाख रूपये नकद इनाम के तौर पर देते हुए पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होने मेरी माटी, मेरा देश के तहत किये जा रहे कार्यो में प्रदेश में जनपद प्रथम स्थान पर होने पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को बधाई दी। इस दौरान उन्होने पुलिस लाईन में वृक्षा रोपड़ कर अपने हाथों में मिट्टी लेकर सैल्फी प्वाईट पर सैल्फी ली।

इस अवसर जिलाधिकारी उदय राज , एसएसपी मंजू नाथ, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,गुंजन सुखीजा, महामंत्री अमित नारंग आदि उपस्थित रहे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार