नारसन/हरिद्वार: नारसन ब्लॉक की अकबरपुर डांडा में आयोजित नमामि गंगे तथा नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार द्वारा मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी के बैनर तले रग्बी हरिद्वार संघ के द्वारा रग्बी मैच का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत बालक बालिकाओं के प्रतिभावान खिलाड़ियों द्वारा मनमोहक प्रदर्शन किया गया जिसका आनंद उपस्थित ग्रामीण खेल प्रेमियों ने उठाया।
योगिता का उद्घाटन गांव के प्रधान मोहम्मद फरमान अली तथा उत्तराखंड रग्बी संघ के कोषाध्यक्ष आयुष सैनी द्वारा किया गया। रग्बी कोच प्रदीप नेगी तथा आकाश सिंह के प्रशिक्षण का प्रभाव रग्बी के प्रतिभावान खिलाड़ियों में देखने को मिला। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद फरमान अली तथा आयुष सैनी ने वर्तमान नमामि गंगे तथा नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा उपस्थित खिलाड़ियों तथा खेल प्रेमियों को खेल द्वारा कैसे समस्याओं का निदान किया जाए इसके बारे में जानकारी दी।
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अब्दुल रहमान, मनोज कटारिया, ज्वाला मौर्य मुकेश तथा स्थानीय खेल प्रेमियों का प्रमुख योगदान रहा।