Home / national / “यदि पूरी दुनिया अवध बन जाए तो हर घर में प्रकट हो सकते हैं राम”: मोरारी बापू

“यदि पूरी दुनिया अवध बन जाए तो हर घर में प्रकट हो सकते हैं राम”: मोरारी बापू

katha vachak Morari Bapu

नई दिल्ली : जाने-माने आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू के नेतृत्व में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय(Nine-day Ram Katha) में नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन जारी है। पांचवें दिन के प्रवचन में बापू ने श्रोताओं के साथ एक गहरा संवाद किया, जिसमें उन्होंने चर्चा की कि इस कथा से सबसे अधिक खुशी किसे मिली होगी। बापू ने कहा कि “जिसके भाग्य में खुशी ना लिखी हो वह नाखुश है, लेकिन 10 साल पहले स्व. नगीनदास संघवी ने यूनो भवन में कथा करने की इच्छा व्यक्त की थी। आज नगीनदास बापा की चेतना सबसे ज्यादा खुश होगी।”

बापू ने ऋग्वेद के सामंजस्य सूक्त का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सूक्त पूरी दुनिया में समानता कैसे लाई जा सकती है, इसका मार्गदर्शन करता है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के 17 सूत्रों में से पहले 16 सूत्रों की कथा वह पहले ही सुना चुके हैं और यह 17वीं कथा भी एक योग है। बापू(Nine-day Ram Katha) ने रामायण की चर्चा करते हुए कहा, “राम अयोध्या में इसलिए प्रकट हुए क्योंकि वहां युद्ध नहीं होता। यदि पूरी दुनिया अवध बन जाए तो हर घर में राम प्रकट हो सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि विश्व शांति के लिए पांच अमृत और तीन विष हैं, जिन्हें हमें पहचानना चाहिए। यज्ञ के पांच अंगों – मंत्र, द्रव्य, विधि, सद्भाव और विवेक – पर जोर देते हुए बापू ने कहा कि कथा का असली उद्देश्य वक्ता और श्रोता के बीच एक भावनात्मक जुड़ाव स्थापित करना है। बापू ने सामंजस्य सूत्र का पाठ(Nine-day Ram Katha) करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को एक स्वर में गाने की आवश्यकता है: “मिले सुर मेरा तुम्हारा।” उन्होंने विषम परिस्थिति, भेद और विषय को तीन प्रकार के विष बताया और क्षमा, विनम्रता, संतोष, दया, और सत्य को पांच अमृत बताया।

बापू ने कहा, “क्रोध जहर है, जबकि क्षमा अमृत है। कठोरता जहर है, जबकि सरलता अमृत है।” इस अवसर पर, बापू ने शिव और सती के संवाद का उदाहरण देते हुए परमात्मा के अवतार के पांच कारण भी बताए, जो शब्द, स्पर्श, रूप, रस और गंध के माध्यम से रावणत्व और राम के प्रकट होने के कारण बन सकते हैं। यह कथा न केवल आध्यात्मिक ज्ञान का संचार करती है, बल्कि विश्व में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच भी प्रदान करती है।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार