इच्छा पटेल ने खेलो इंडिया में लहराया परचम, सफलता पर खेल प्रेमियों में उत्साह

इच्छा पटेल ने खेलो इंडिया में लहराया परचम, सफलता पर खेल प्रेमियों में उत्साह

लखनऊ। हाल ही में कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में प्रथम खेलो इंडिया जूनियर तथा सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता  (Khelo India Junior and Senior Competition) संपन्न हुई। जिसमें लखनऊ की कुमारी इच्छा पटेल जो कि मूक बधिर की श्रेणी में आती है उसने अपने भारवर्ग में बालिका वर्ग (जूनियर वर्ग) में रजत पदक तथा सीनियर में छठा स्थान प्राप्त किया। कुमारी इच्छा वर्तमान में मूक बधिर वर्ग का प्रतिनिधि करती है। इसलिए आज समाज का हर वर्ग उस पर नाज करता है।

यहाँ क्लिक करे :  नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर मिलकर सक्रिय भागीदारी निभाए

कुमारी इच्छा को प्रशिक्षण उनके पिता ललित पटेल देते हैं जो कि पूर्व में प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टर रहे और उन्हें पूर्व में उत्तर प्रदेश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार लक्ष्मण पुरस्कार प्राप्त है। वर्तमान समय में भारतीय डाक विभाग में कार्यरत है। उनकी होनहार पुत्री कुमारी इच्छा पटेल की Khelo India Junior and Senior Competition सफलता पर प्रदेश तथा लखनऊ के खेल प्रेमियों में उत्साह है, सभी खेल प्रेमियों ने कुमारी इच्छा की सफलता पर उनके परिवार को ढेर सारी बधाई दी है।

Dr. Alok Kumar Dwivedi
डॉ आलोक कुमार दिवेदी

Leave A Reply

Your email address will not be published.