देहरादून: मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान (ICFAI University) के तहत पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन, वृहद पौधारोपण तथा पौधे उपहार में भेंट करने, जन्मदिन पर पौधे लगवाने व दूल्हा दुल्हन को शगुन में पौधे देने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को आई सी एफ ए आई विश्व विद्यालय के उप कुलपति डॉ राम करन सिंह, अध्यक्ष श्रीकांत पाथरी, रीजनल मैनेजर श्रीनिवास, ब्रांज मैनेजर श्रेष्टि रस्तोगी ने स्मृति चिन्ह व बैग देकर सम्मानित किया।
संपूर्ण विश्व में रामनाम की गूंज, भारत विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर: स्वामी रामभजन वन महाराज
बताते चलें डा त्रिलोक चंद्र सोनी व्यवसाय से शिक्षक हैं और विगत तीस (ICFAI University) वर्षों से पर्यावरण बचाने के क्षेत्र में काम कर रहे हैं डॉ सोनी के द्वारा पौधे उपहार में भेंट करने, दूल्हा दुल्हन को शगुन में पौधे देने की सुरुआत भी की गई जिसका असर आज समाज में दिखाई दे रहा हैं पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने अतिथियों को एक एक बद्रीनाथ के तुलसी का पौधा उपहार में भेंट किया। कार्यक्रम में हुकुम सिंह भंडारी, किरन सोनी, संजय अंथवाल, अनिल कुमार, बृजेश टम्टा।