ICAI CA फाइनल और फाउंडेशन परिणाम 2021 LIVE: परिणाम घोषित, अभी यहां देखें

अर्नित टाइम्स /देहरादून। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Chartered Accountant Final and Foundation) ने आज 10 फरवरी, 2022 को 2021 ICAI CA फाइनल और फाउंडेशन परिणाम घोषित किया है। Final and Foundation के परिणाम ICAI परीक्षा की आधिकारिक साइट icaiexam.icai.org पर चेक किए जा सकते हैं। इसके अलावा ICAI CA Final and Foundation Result उम्मीदवार caresults.icai.org और icai.nic.in पर भी देख सकता है। रिजल्ट देखने करने का Live Link तीनों आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा। परीक्षा परिणाम देखने के लिए, उम्मीदवार को अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा। या पिन नंबर उसके रोल नंबर के साथ दर्ज करना होगा।

यह परीक्षा 5 दिसंबर से 20 दिसंबर 2021 तक देशभर के 192 जिलों में आयोजित की गई थी। आपको बता दे की नई योजना के तहत फाउंडेशन पाठ्यक्रम की परीक्षा 13 से 19 दिसंबर तक आयोजित की गई थी जबकि नई योजना के तहत अंतिम पाठ्यक्रम की परीक्षा 5 दिसंबर से 19 दिसंबर और पुराने पाठ्यक्रम की 5 दिसंबर से 19 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई थी।

ICAI CA Final and Foundation Result की आधिकारिक साइट व अन्य,
icaiexam.icai.org
caresults.icai.org
icai.nic.in

(अर्नित टाइम्स)

Leave A Reply

Your email address will not be published.