नदी में खनन कार्य करने वाले सैकडों श्रमिकों को नहीं है शौचालय की कोई व्यवस्था…

Uttarakhand News: डोईवाला क्षेत्र में नदियों से खनन कार्य मे लगे सैकडों श्रमिकों के लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है। जिस कारण इन श्रमिकों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है। जिससे नदियों के साथ ही नदी किनारे खड़े जंगलों में भारी गंदगी फैल रही है।

डोईवाला क्षेत्र में दो स्थानों पर प्राइवेट लोगों द्वारा खनन कार्य किया जा रहा है। वहीं भोगपुर क्षेत्र में वन विकास निगम द्वारा खनन कार्य शुरू करवाने को श्रमिकों को नदियों किनारे झुग्गियों में रखा गया है। भोगपुर जाखन एक में, रानीपोखरी पुल से नीचे जाखन और लालतप्पड़ जाखन में सैकड़ो श्रमिकों के शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

सैकड़ो श्रमिक खुले में नदियों या जंगल मे शौच जाने को मजबूर हैं। जिससे रोज नदी व जंगलों में भारी गंदगी फैल रही है। उधर वन विकास निगम के डीएलएम डीके कांदली ने कहा कि नदियों किनारे खनन को रखे गए मजदूरों के लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। क्योंकि इसके लिए कोई प्रावधान नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.