भूलेख – BhuLekh
सरकार की डिजिटल इंडिया मुहीम लगातार अपने चरम पर है आए दिन कुछ ना कुछ सुविधाओं का ऑनलाइन होना या डिजिटल कोने की जानकारी हमें मिलती रहती है जिसकी वजह से आम लोगों का या फिर उनका जो छोटी-छोटी जरूरतों के लिए सरकारी दफ्तरों और सरकारी मशीनों के चक्कर लगाते रहते थे। देश लगातार डिजिटल और आईटी के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है जिसकी वजह से हर तरफ किसी ना किसी रूप में समस्याओं का केंद्रीय करण हो रहा है। जो आज के समय के लिए और आने वाले समय के लिए बहुत अधिक लाभदायक भी है (भूलेख – BhuLekh)।
मोबाइल से ऑनलाइन खाता खतौनी खसरा निकालने की प्रक्रिया (bhulekh)
जैसा कि आप सभी को पता होगा कि जब हमें सरकारी योजनाओं का लाभ लेना पड़ता है तो उसकी सबसे पहली शर्त व्यक्ति की पहचान आदि के बाद उसकी खसरा या खाता खतौनी (bhulekh) को माना जाता है। बहुत सारी ऐसी सरकारी योजनाएं हैं जिनमें खाता खतौनी या खसरा आदि की बहुत जरूरत पड़ती है और हमें उनको निकालने के लिए ऑफिसों के चक्कर भी लगाने पड़ते थे। यहां तक की इसके लिए हमें अपने नजदीक के किसी CSC सेंटर या ऑनलाइन डाटा वर्क सेंटर जाना पड़ता था। लेकिन अब इस चीज की सुविधा भी सरकार ने दे रखी है जिसके तहत घर बैठे अपने मोबाइल से ही सारी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है और खाता खतौनी या जमीन किसके नाम पर है यह भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको भूलेख – BhuLekh खसरा खतौनी मोबाइल से कैसे निकाले इसके बारे में पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं।
यहाँ क्लिक करके देखिये: चंपावत को दी सीएम धामी ने सौगात, 42 योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
खतौनी कैसे चेक करें मोबाइल से?
- सबसे पहले आपको खाता खतौनी खसरा आदि मोबाइल से देखने के लिए उत्तराखंड सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट (https://bhulekh.uk.gov.in/) को क्लिक करके ओपन करके आगे की प्रक्रिया शुरू करनी होगी।
- ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके उत्तराखंड सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी। और आपको अपनी आवश्यकतानुसार अपना जनपद या जिसका भी आप देखना चाहते हो वहां सलेक्ट करें।
- जनपद सलेक्ट करने के बाद आपको तहसील की लिस्ट दिखाई देगी जिसमें आपको वह तहसील सलेक्ट करनी है जहां का विवरण आप देखना चाहते हो।
- जिले के बाद तहसील और तहसील पर सलेक्ट करने के बाद ग्राम सभा का नाम स्क्रीन पर दिखाई देता है जहां आपको अपनी इच्छानुसार गांव सलेक्ट करना है।
- सलेक्ट करने के बाद एक नया पेज ओपन होता है जहां पर आपको दो ऑप्शन मिलते हैं एक ऑप्शन के तहत आपको आवश्यकतानुसार व्यक्ति के नाम से विवरण खोजना होगा या फिर दूसरे ऑप्शन के तहत आपको खाता नंबर डालकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपको अब स्क्रीन पर उस खाते का विवरण और उससे संबंधित जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी।
उत्तराखंड खाता खतौनी कैसे चेक करें?
आप अपने मोबाइल से या घर बैठे भूलेख – BhuLekh खाता खतौनी खसरा आदि की सारी जानकारियां खुद ही देख सकते हैं। खाता खतौनी खसरा आदि की सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब भारत की प्रभावशाली डिजिटल इंडिया मुहिम ने इस तरह की कई समस्याओं का समाधान और इनकी प्रक्रिया में लगने वाले समय की बचत कर दी है।
यहाँ क्लिक करके देखिये: देहरादून- बारिश के दौरान बह गई दो मासूम बहने, एक का शव बरामद, दूसरी लापता…
सरकार की डिजिटल इंडिया मुहीम से मिली पिथौरागढ़ के दीपक को प्रेरणा, मेहनत से बनाई पहचान
पिथौरागढ़ के दीपक सिंह बिष्ट और उनका यूट्यूब चैनल दीपक टेक्निकल बाजार लगातार समाज से जुड़ी हुई समस्याओं, जनभागीदरियो और जन जागरूकता से संबंधित जानकारियां साझा करते हैं दीपक टेक्निकल बाजार में सामाजिक गतिविधियों, सरकारी योजनाओं आदि की जानकारियां सभी के साथ साझा करते हैं। दीपक टेक्निकल बाजार के दीपक सिंह बिष्ट ने इसपर भी अपने युटुब चैनल दीपक टेक्निकल बाजार में वीडियो बनाया है जिसमें संक्षिप्त संक्षिप्त रूप में अपने मोबाइल पर भूलेख – BhuLekh खाता खतौनी खसरा विवरण कैसे देखें और डाउनलोड करें के बारे में बताया गया है। दीपक सिंह बिष्ट सरकार की महत्वकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया मुहीम से प्रेरणा पाकर अपनी वीडियोस के माध्यम से लोगों तक पहुंचा कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं।
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (updates about उत्तराखंड खाता खतौनी कैसे चेक करें? )