Har Ghar Tiranga – Azadi Ka Amrit Mahotsav ( Har Ghar Tiranga- Program | Government Of India)
देश स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में “आजादी का अमृत महोत्सव” मना रहा है। आज के समय में देश में हर जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा किए गए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (har ghar tiranga abhiyan) की चर्चा जोरों पर है। जिसको लेकर हर कोई चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी संस्थाएं सभी की तैयारियां जोरों पर है। हर कोई इस मुहिम को सफल बनाने के लिए देश की आजादी के अमृत महोत्सव को और अधिक यादगार बनाने के लिए कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं है।
इसको भी देखिये: जल्द कर लें आईटीआर दाखिल, लास्ट डेट के बाद जुर्माना और जेल का ये नियम…
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए केंद्र ने लगाया जोर, सभी मंत्रालयों को दिशा-निर्देश जारी
इस 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार ने हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने (har ghar tiranga abhiyan) के लिए एक बहुत ही विशेष पहल की है। देशवासियों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाने के इरादे से इस अभियान की शुरुआत की है। झंडा फहराने वाले नागरिकों को 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक भी प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर प्रदान कर रही है। जो नागरिक अपने घरों में तिरंगा फहराना चाहते हैं, वे अब पंजीकरण करा सकते हैं। सरकार ने एक विशिष्ट पोर्टल इस अभियान और जागरूकता फैलाने के लिए लॉन्च किया है। नागरिकों को अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर पोर्टल पर एक झंडा लगाना होगा। यही नागरिक राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा फहराने के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पात्र होंगे।
‘हर घर तिरंगा अभियान’ का प्रमाण पत्र या सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें? Har Ghar Tiranga Certificate [Download Link] Registration
पिथौरागढ़ के दीपक सिंह बिष्ट ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दीपक टेक्निकल बाजार के माध्यम से इस मुहिम का हिस्सा बनने की ठानी है। इस बारे में बात करते हुए दीपक ने बताया कि उनके द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने वाले इस आयोजन ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का प्रमाण पत्र या सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें आदि से संबंधित एक एजुकेशनल वीडियो बनाकर पोस्ट किया है। जिससे इस मुहिम का हिस्सा बनने वाले लोगो को प्रमाणपत्र/सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में किसी तरह की असुविधा ना हो।
दिए गए लिंक से सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें, देख सकते है (Har Ghar Tiranga Certificate [ Download ] Registration)
Visit the official website- https://harghartirang.com/
Educational Video – https://www.youtube.com/watch?v=j-SVuuGHVIg
इसको भी देखिये: हरकत: ऋषिकेश में दानव राज, जलती चिता पर बरसा दिए पत्थर, मुकदमा…
हर घर तिरंगा प्रमाणपत्र 2022: डाकघरों में होगी एक अगस्त से तिरंगा की बिक्री, केवल 25 रुपए में मिलेगा झंडा
अब इस ‘हर घर तिरंगा’ कड़ी में डाकघर (India post) भी जुड़ चुका है। डाकघर ने इस अभियान में हर घर तिरंगा पहुंचाने कि अपनी मुख्य भूमिका निभाने की तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी प्रधान डाकघरों मैं 1 अगस्त का दिन काफी विशेष माना जाएगा, क्योंकि 1 अगस्त से ही प्रधान डाकघरों में बिक्री के लिए तिरंगे उपलब्ध होंगे। जो ₹25 के साधारण शुल्क पर खरीदे जा सकेंगे। बाकी सारा ध्यान अभी प्रधान डाकघर में तिरंगे की उपलब्धता की तरफ जोर दिया है।
प्रत्येक प्रधान डाकघर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत एक सेल्फी प्वाइंट
प्रत्येक प्रधान डाकघर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत एक सेल्फी प्वाइंट बनाने की योजना भी है। जिसमें राष्ट्रध्वज एवं स्वतंत्रता संग्राम पर जारी डाक टिकट तथा विशेष आवरण के चित्र फ्रेम के साथ होंगे। इस तरह की गतिविधियों से यह अभियान और मुहिम ऐतिहासिक बन जाएगी। यहां तक की नागरिकों से अपील करते हुए उन्हें उत्साहित भी किया जाएगा कि सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने के बाद #India4Tiranga या #HarGharTiranga हेस्टैक के साथ फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की जाए।