उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भारी बारिश, ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली गिरने का हाई अलर्ट
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भारी बारिश, ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली गिरने का हाई अलर्ट
हरिद्वार: उत्तराखंड में पिछले करीब 10 दिनों से अच्छी धूप खिली हुई है, मौसम खुशनुमा है लेकिन अचानक मौसम विभाग ने 2 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट (High alert of heavy rain) जारी कर दिया है जिससे प्रदेश के लोगो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐसे में प्रदेश की राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी भारी गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की व मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़े: नवरात्रि में कन्या पूजन का है विशेष महत्व, ज्योतिषाचार्य के अनुसार कन्या की उम्र के अनुसार मिलता है फल
राज्य में आज और कल राज्य आपदा प्रबंधन के निदेशक ने भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 17 अक्टूबर रविवार व 18 अक्टूबर सोमवार को हरिद्वार, उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी व पौड़ी के साथ साथ अन्य जिलों में भारी बारिश (High alert of heavy rain) व अत्यधिक ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली पड़ने की संभावना व्यक्त की है और जिसका असर भी देखने को मिल रहा है खबर लिखे जाने तक प्रदेश की राजधानी देहरादून के साथ साथ अन्य जिलों में रूक रूक कर बारिस शुरू हो चुकी है।
रिपोर्ट: ब्यूरो रिपोर्ट (अर्नित टाइम्स न्यूज़) देहरादून, उत्तराखंड