Home / state / uttarakhand / एचडीएफसी बैंक ने भारत भर में 60 बैंकिंग आउटलेट का किया उद्घाटन

एचडीएफसी बैंक ने भारत भर में 60 बैंकिंग आउटलेट का किया उद्घाटन

HDFC bank

देहरादून। भारत के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) ने पूरे भारत में आरबीआई द्वारा अधिसूचित अनबैंक्ड रूरल सेंटर्स (यूआरसी) में 60 बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) बैंकिंग आउटलेट्स शुरू करने की घोषणा की। ये नए आउटलेट अब एचडीएफसी बैंक की यूआरसी नेटवर्क उपस्थिति को 5,020 आउटलेट्स तक बढ़ा देते हैं। गौरतलब है कि बैंक का 34 प्रतिशत बीसी एजेंट नेटवर्क अब 10,602 गांवों में फॉर्मल फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सर्विसेस देने का करने का काम करता है।

इन जगहों पर भूलकर भी न लगाएं तुलसी का पौधा

यह पहल सीएससी ई-गवर्मेंट के सहयोग से की (HDFC bank) गई थी। यह सूक्ष्म-उद्यमियों के रूप में कार्य करने वाले विलेज लेवल आंत्रपेन्योर (वीएलई) को भौतिक केंद्रों के माध्यम से सीधे अंतिम छोर तक आवश्यक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने में मदद करेगा और वंचित क्षेत्रों में समुदायों को सशक्त बनाएगा। इस पर बात करते हुए, स्मिता भगत, ग्रुप हेड, रिटेल ब्रांच बैंकिंग-उत्तर, पूर्व और मध्य, एबीसीपी और रिटेल एफएक्स, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि एचडीएफसी बैंक देश के दूर-दराज के इलाकों में भी वित्तीय समावेशीकरण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

हमें खुशी है कि हमारे बीसी नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, लगभग 34 प्रतिशत, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अधिसूचित अनबैंक्ड रूरल सेंटर्स (यूआरसी) में कार्य करता है। हमारा लक्ष्य इन समुदायों को सशक्त बनाना और एईपीएस लेनदेन, जमा सेवाएं, सरकार समर्थित बीमा और ऋण सुविधाओं तक पहुंच जैसी महत्वपूर्ण वित्तीय समाधान प्रदान करके सरकार के वित्तीय समावेशीकरण एजेंडे में योगदान करना है। सीएससी के एमडी संजय राकेश ने डिजिटल नवाचार के महत्व पर बल देते हुए सुझाव दिया

कि बैंक को बीसी केंद्रों पर विभिन्न प्रकार के डिजिटल उत्पादों और सेवाओं को शुरू करने पर विचार करना चाहिए। यह रणनीतिक कदम सीधे तौर पर कैचमेंट क्षेत्र के ग्राहकों को व्यापक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है। इसके अलावा, राकेश ने यूआरसी स्थानों पर बीसी के रूप में कार्य करने वाले वीएलई को सलाह दी कि वे स्थानीय ग्राहक आधार को प्रासंगिक वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करके एचडीएफसी बैंक और सीएससी साझेदारी के माध्यम से अपनी आय क्षमता को अधिकतम करें। ग्राहकों को बैंक के व्यापक वित्तीय समाधानों से लाभ होगा।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार