फतेहाबादः नजदीकी गांव दौलतपुर के पास खेतों में स्थित ढाणी में एक बुजुर्ग महिला (Haryana news) को देखकर घुसे दो लोगों ने महिला की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर सोने के गहने छीने लिए और मौके से फरार हो गए। बुजुर्ग महिला ने बाद में इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। सूचना मिलते ही सदर फतेहाबाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला सहित दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
मुख्यमंत्री मान की विधायकों के साथ आज अहम बैठक
पुलिस को दी शिकायत में गांव दौलतपुर निवासी बुजुर्ग महिला (Haryana news) भरपाई देवी ने कहा कि वह परिवार के साथ खान मोहम्मद रोड पर खेतों में बनी ढाणी में रहती हैं। दोपहर करीब 3 बजे उसके परिवार के सदस्य पास की छोटूराम ढाणी में गए हुए थे। उसी समय एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति और महिला सवार होकर उसकी ढाणी में आए और खेत से घास काटने लग गए। इन लोगों ने उसे अकेला देखा तो वह ढाणी के अंदर आ गए। अंदर आते ही इन लोगों ने हाथों में लिए मिर्च पाउडर को उसकी आंखों पर डाल दिया और उसके कानों से दोनों सोने की बालियां व गले में पहनी सोने की तबीजी छीनकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। इस पर बुजुर्ग महिला ने परिवार के लोगों को सूचना दी। बाद में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।