हिसार: जिले की एक यूनिवर्सिटी की छात्रा ने अपने हॉस्टल वार्डन (hostel warden) के पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने आरोप लगाया है कि हॉस्टल वार्डन के पति ने 5 साल तक उसके साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं, वार्डन के बेटे और दो अन्य लोगों ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की।
महिलाओं, हस्तकलाकारों को प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही है खादी प्रदर्शनी
इस मामले पर यूनिवर्सिटी (hostel warden) के वाइस चांसलर ने कहा है कि जैसे ही उन्हें इस मामले की लिखित शिकायत मिलेगी, वार्डन और बाकी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वाइस चांसलर ने छात्राओं की शिकायत के बाद वार्डन को सस्पेंड कर दिया था, लेकिन बाद में उन्हें बहाल कर दिया गया। इसके बाद से वार्डन ने फिर से छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया। हिसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप, यौन शोषण, आपराधिक धमकी और साजिश रचने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
क्या कहा गया शिकायत
छात्रा की शिकायत के मुताबिक उसने 2016 में ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया था और हॉस्टल में रहती थी। 2017 में उसके एग्जाम के रिजल्ट रोक लिए गए। इसी सिलसिले में उसकी वार्डन के पति से बातचीत हुई। फरवरी 2018 में वार्डन का पति उसे एक होटल ले गया और उसके साथ कथित तौर पर रेप किया।
छात्रा का कहना है कि उसके साथ 2023 तक लगातार रेप होता रहा। उसने वार्डन को इस बारे में बताया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि वार्डन खुद भी इसमें शामिल थी। छात्रा का यह भी कहना है कि उसे कई बार किसी न किसी बहाने वार्डन के घर बुलाया जाता था। वहां वार्डन का बेटा भी उसके साथ छेड़छाड़ करता था।