Harish Rawat Viral Video: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का टिक्की वाला वीडियो social media में वायरल
अर्नित टाइम्स /देहरादून। उत्तराखंड में चुनाव प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है अधिकांश उम्मीदवार अपने घर में बैठकर अपनी थकान मिटा रहे हैं या तो फिर हार जीत का गणित लगा रहे हैं लेकिन कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने विधानसभा क्षेत्र लाल कुआं में अभी भी लगातार डटे हुए हैं और लगातार कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर उन्हें चुनाव संपन्न होने की बधाइयां दे रहे हैं उनका हाल ही में एक वैवाहिक समारोह में टिक्की तलकर परोसने का वीडियो (harish rawat viral video) भी लगातार वायरल हो रहा है जिसमें वह समारोह में पहुंचे अतिथियों को टिक्की अपने हाथ से बनाकर खिला रहे हैं।
इसे भी पढ़े: उत्तराखंड में सेल्फी बनी मौत की सेल्फी, ट्रेन से टकराकर युवक की दर्दनाक मौत
तिनपानी स्थित अपने अस्थाई आवास में रह रहे हरीश रावत से मिलने के लिए सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी थी। उनसे मिलने के लिए स्थानीय और कुमाऊं क्षेत्र के कार्यकर्ता भी पहुंचे हुए थे उनमें से कहीं वह नेता भी थे जो इस बार चुनाव लड़े और अपनी जीत के प्रति आश्वस्त भी है। सुबह 10:30 बजे जब वह क्षेत्र भ्रमण पर निकले तो सबसे पहले चोरगलिया पहुंचे वहां पार्टी नेता कैलाश चंद्र भुवाल मदन बोरा और मंगल सिंह धामी के आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई और उन्हें चुनाव संपन्न होने की बधाई दी।
दोपहर के समय वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा के गोलापार स्थित आवास में पहुंचे जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य भी मौजूद रहे। यहां उन्होंने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक भोज (harish rawat viral video) भी किया। रावत ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कांग्रेस सरकार बनने पर सारे विकास कार्यों को शुरू करने के प्रति आश्वस्त किया और क्षेत्र की हर समस्या के समाधान को प्राथमिकता बताया। उसके बाद वह हल्द्वानी में कांग्रेस विधायक प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश के घर भी गए। यहां पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, विधायक हरीश धामी, खजान गुड्डू, ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैकवाल, उमेश कबडवाल आदि मौजूद रहे।
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (उत्तराखंड)