विकासनगर। नवनिर्मित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में सुशोभित गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) का शनिवार को प्रकाश किया गया। सुसज्जित गुरुद्वारे में विराजमान गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन कर साद संगत ने माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय होता रहा।
भारत की नैतिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए देश में और अधिक गुरुकुल हों स्थापित
इस कार्यक्रम में संगत ने लंगर प्रसाद (Guru Granth Sahib) भी ग्रहण किया। पूरे समारोह के दौरान सामाजिक एकता और भाईचारा दिखाई दिया। शनिवार को भव्यता और मर्यादा के अनुसार श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया गया। कार्यक्रम में गुरूद्वारे को भव्यता के साथ सजाया गया था। गुरुद्वारे में विराजमान गुरु ग्रंथ साहिब की छवि देखते ही बनती थी। हर कोई गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाना चाहता था।
कार्यक्रम में पछुवादून, देहरादून, हिमाचल प्रदेश से आई साद संगत (श्रद्धालु) ने शामिल होकर दर्शनों का लाभ उठाया। गुरुद्वारे में रागी जत्थों ने शबद-कीर्तन गुरुवाणी कर सभी को निहाल किया। इस दौरान रविंद्र पाल सिंह, हरबंस सिंह, सुरजीत सिंह, तीरथ सिंह कुकरेजा, विनोद भसीन, हरजिंदर पाल सिंह, गगन सबरवाल आदि मौजूद रहे।