टिहरी गढ़वाल: टिहरी गढ़वाल के तहसील नैनबाग (Tehsil Nainbagh) के राजकीय महाविद्यालय नैनबाग (Government College, Nainbagh) मे रवाई जोनपुर छात्र सगठन ने प्राचार्य डॉ सुमिता श्रीवास्तव का भव्य रूप से स्वागत किया, उसके बाद प्राचार्य ने सभी के साथ कालेज परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही छात्रों ने प्राचार्य को कालेज सम्बंधी उपलब्धियां एवं प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया।
Government College Nainbagh प्राचार्य का कहना है कि छात्र,छात्राओं के हितो की रक्षा व छात्र हितों के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएँगे। इस बीच पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेश तोमर, छात्र नेता संजय रावत, पूर्व अध्यक्ष गोविंद दास, छात्र नेता अर्जुन कैंतुरा, अंशुल रावत, अंकित चोहान, पूर्व कोषाध्यक्ष रेणुका विशवकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
शिवांश कुँवर, अर्नित टाइम्स न्यूज़ (नैनबाग/टिहरी गढ़वाल)