अहमदाबाद: बिश्नोई समाज अहमदाबाद द्वारा आयोजित बीपीएल 4 क्रिकेट प्रतियोगिता(Bishnoi Samaj cricket tournament) बहुत ही शानदार ढंग से संपन्न हुई। संयोजक श्री भगवानाराम जी कड़वासरा और भेराराम जी अमदाबाद बिश्नोई समाज के अध्यक्ष ने बताया कि 14 व 15 जनवरी 2023 को आयोजित बीपीएल 4 में टोटल 8 टीमों ने भाग लिया, जिसमें महादेव स्पोर्ट्स क्लब ने लगातार 4 मैच जीते ओर विजेता रही जबकि RK 11 रॉयल उपविजेता रही। उन्होंने प्रतियोगिता सफल बनाने पर खिलाड़ियों, स्पांसरो, सभी टीम के कैप्टन और कमेटी मेंबरों, भामाशाह, कार्यकर्ता और विश्नोई समाज अहमदाबाद का आभार प्रकट किया जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और सहयोग किया उन सभी का आभार भी प्रकट किया गया।
उत्तराखंडः 5500 वाहन 01 अप्रैल से बन जाएंगे कबाड़ , जानें कारण…
यह Bishnoi Samaj cricket tournament प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण KCB चैनल पर किया गया। सभी ने बढ़-चढ़कर कर अपना अच्छा प्रदर्शन और अपना हुनर दिखाया। सभी टीमों ने कमेटी मेंबरों का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने यह प्रतियोगिता करवाई और महादेव स्पोर्ट्स क्लब के कप्तान रवि विश्नोई मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बेस्टमेन राकेश भादु और बेस्ट बोलर मेहन्द्र( मन्ना ) और बेस्ट फील्डर शीशपाल खिलेरी को मैन ऑफ द मैच देकर के इन सभी खिलाड़ियों को कमेटी दवारा सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट: मागीलाल बिश्नोई सुराणी