राज्यपाल गुरमीत सिंह द्वारा जिलाधिकारी पिथौरागढ़, हिलांस टीम के साथ शमशाद पिथौरागढ़ी को किया सम्मानित

देहरादून: देहरादून में राज्यपाल एलजी लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह को उत्तराखंड के सांस्कृतिक चित्रकार शमशाद पिथौरागढ़ी ने हाथ की बनी उत्तराखंडी संस्कृति पर आधारित (स्मृति चिन्ह) “ऐंपण केतली” मोमेंटो (Ampen Kettle” Momento) भेंट किया गया। वहीं ” ऐंपण साड़ी”, भी चर्चा में बनी रही। आपको बता दें की पिथौरागढ़ से चर्चा में आए हिलांस संस्था के “बेडू के प्रोडक्ट” (Bedu’s products uttarakhand) की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में मन की बात कार्यक्रम में की थी जिसको (Bedu’s products uttarakhand) पिथौरागढ़ के प्रशासन व पिथौरागढ़ के जिला अधिकारी द्वारा प्रदर्शित किया गया था ।

देहरादून: कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार और चालक का शव बरामद…

कार्यक्रम में राज्यपाल एलजी लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह द्वारा जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष चौहान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद हिलांस टीम और शमशाद पिथौरागढ़ी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पिथौरागढ़ दीपिका बोरा भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में पिथौरागढ़ से कुलदीप, सीखा, चंद्रा आदि टीम के साथी मौजूद रहे। जिसके बाद हिलांस टीम और शमशाद पिथौरागढ़ी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ सहित सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

भीमताल विधायक राम सिंह कैरा ने विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस पर ग्रीन ड्राइव 3.0 (नोएडा-भीमताल) का किया स्वागत

Governor Gurmeet Singh honored Shamshad Pithoragarh along with Hilans team, District Magistrate Pithoragarh

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून) उत्तराखंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.