Home / entertainment / रंगारंग कार्यक्रम और दिवाली की बंपर खरीदारी के साथ हुआ गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव का समापन

रंगारंग कार्यक्रम और दिवाली की बंपर खरीदारी के साथ हुआ गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव का समापन

रंगारंग कार्यक्रम और दिवाली की बंपर खरीदारी के साथ हुआ गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव का समापन

देहरादून: गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव 2022 (Gorkha Dashain-Deepawali Festival 2022) आखरी शाम के कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ एवं अनंत डांस म्यूजिक अकादमी की तरफ से गणेश वंदना कि प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि शंकर प्रसाद शर्मा, नेपाल राजदूत, महिंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में अपने उदघोष के साथ किया, उन्होंने कहा कि तीन दिन तक चलने वाले गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव में नेपाल क्षेत्र की सदियों पुरानी संस्कृति, सभ्यता, परंपराओं और जनजातीय जीवन शैली की अनुपम झलक देखने को मिलती है।

गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 मेले का समापन अति विशिष्ट अतिथि सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री उत्तराखंड सरकार ने अपने उद्बोधन में वीर गोर्खा कल्याण समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा की ’जिस प्रकार का प्रेम बंधन राम जी और सीता जी में हैं ठीक उसी प्रकार का सद्भावना और प्रेम के संबंध को भारत व नेपाल के बीच स्थापित करना है। उन्होंने कहा की बहुत जल्द हम लोग भगवान श्री राम की बारात लेकर जनकपुरी जायेंगे, आगे उन्होंने बतया की ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे की संस्कृति और परम्परा को बढ़ावा मिलता है।

गढ़वाल विश्वविद्यालय में निकली “समूह क” की भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

इस Gorkha Dashain-Deepawali Festival 2022 कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री उत्तराखंड सरकार, सविता कपूर विधयक कैंट, मेजर जनरल संजीव खत्री जीओसी सब एरिया उत्तराखंड मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में संतोष कुमार गुप्ता, चतवचमतपजवत लवी इंटरप्राइजेज, कुणाल शमशेर मल्ला, चेयरमैन ओलम्पस स्कूल, कैप्टेन समरेश सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर ट्रस्ट टोयोटा, राजेंद्र गिरी, अध्यक्ष भेरी यातायात प्राइवेट लिमिटेड नेपाल, जयदीप दत्ता, चार्टेड अकाउंटेंट, डॉ लता थापा, ठाडे आयुर्वेद, निर्मला खत्री, अध्यापिक, रोबिन थापा, समाज सेवक,  हरी अवतार छेत्री, समाज सेवक, रंजीत धामी, समाज सेवक एवं मामचंद वर्मा, वार्ड पार्सद मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन वीर गोर्खा कल्याण समिति के सचिव देविन शाही ने किया। मुख्य अतिथि माननीय शंकर प्रसाद शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में वीर गोर्खा कल्याण समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दीया। उन्होंने ने कहा कि गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव में अपनी संस्कृति, विरासत, जीवन शैली तथा पूरे नेपाल में विभिन्न जातियों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। यह उत्तराखंड से लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है।

गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 में रही नेपाली संगीत कि धुम, सोनाली राय ने लोगो का दिल जिता

वीर गोर्खा कल्याण समिति (Veer Gorkha Welfare Committee) के अध्यक्ष कमल थापा ने मुख्य अतिथि माननीय शंकर प्रसाद शर्मा एवं अति विशिष्ट अतिथिय एवं कार्यक्रम में मौजुद सभी मेहमानों को मै धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस कार्यक्रम कि शोभा बढ़ाई। उन्होंने बताया गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 मेले में कला एवं संस्कृति का अनूठा संगम चल रहा है। विभिन्न जगह से आए कलाकार प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं। गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 मेले के आखिरी दिन गोरखा कल्याण समिति की ओर से कैप्टन पदम बहादुर मल्ल , जिन्होंने अर्जुन सम्मान सहित एसीयाई स्वर्णपदक विजेता बन भारत का परचम पूरे विश्व में फहराया था उनको गोरखा अचीवर पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही साथ एक तरफ जहां गोरखा वृद्धा सम्मान के अंतर्गत इंद्रा बहादुर राय और कलावती राय को सम्मानित किया गया तो वही दूसरे तरफ गोरखा दिव्यांग सम्मान के अंतर्गत विक्की थापा और नवीन कुमार को सम्मानित किया गया।

समिति के सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान ने बताया कि गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 मेले के समापन के दिन वाटिका कला केंद्र के द्वारा कुमाऊँनी एवं अनुष्का थापा और मानसी ने नेपाली परंपरागत कौड़ा डांस की प्रस्तुति दी गई साथ ही साथ तिबिटियन डांस,कौड़ा डांस , कुमाऊनी, संस्कृति के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए वहीं इंडियन आइडल के प्रतिभागी और हिन्दी व बॉलीवुड गानों के प्रसिद जाने माने लोकगायक कलाकार सौरभ वाल्मीकि ने शायद कभी ये कह सकूँ मैं तुमको गाने की प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। एवं अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई।

बड़कोट वन रेंज की टीम ने खैर तस्कर को धर दबोचा, सांभर के सींग भी बरामद…

इस Gorkha Dashain-Deepawali Festival 2022 मौके पर हिन्दी गानों पर उत्तराखंड की प्रसिद जानी मानी लोकगायीका कलाकार सोनाली राई ने अपना नया म्यूजिक एल्बम फरिया चोली दर्शको के सामने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान वीर गोर्खाकल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तमांग, उपाघ्यक्ष सूर्य विक्रम शाही, मनोज तमांग, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकू थापा, सचिव देविन शाही, सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देव कला दीवान, सांस्कृतिक सह सचिव झगु राना, संरक्षक मेजर बि पी थापा, संरक्षक सारिका प्रधान, सलाहकार कर्नल फुल माया गुरुंग, कर्नल एलबी खत्री वही समिति सदस्यों में बुदेश राई, दिल कुमारी शाही, करमिता थापा, सूबेदार मीन प्रसाद गुरुंग, सोनू गुरुंग, लोकेश बन एवं सूजन शाही मौजूद रहे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार