Home / article / बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,डिजिटल मीडिया में है सुरक्षित भविष्य की अपार संभावनाएं

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,डिजिटल मीडिया में है सुरक्षित भविष्य की अपार संभावनाएं

deepak singh bisht

(History of content creator deepak singh bisht and deepak technical bazar) 

उत्तराखंड के स्थापना दिवस याद करते हुए उत्तराखंड में भविष्य की अपार संभावनाओं की याद भी आ ही जाती है क्योंकि उत्तर प्रदेश से अलग हुए उत्तराखंड ने पहले के मुकाबले पृथक होने के बाद काफी प्रगति की है। इस प्रगति में हर एक ग्रामीण शहरी नेता लगभग हर किसी का अपना कुछ ना कुछ योगदान रहा है। लगातार बदलते उत्तराखंड में भविष्य के प्रति और रोजगार के प्रति युवाओं में खासा उत्साह देखा जा सकता है। अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में यहां के युवा लगातार अपने भविष्य के प्रति जागरूक और लगन शील है। और भी कुछ मुद्दों के साथ आज हम भविष्य की अपार संभावनाओं पर आधारित तथ्यों पर प्रकाश डालेंगे।

डिजिटल मीडिया में युवाओं का भविष्य(The future of youth in digital media)

आज हम जिसको उत्तराखंड के नाम से जानते हैं वह पहले कभी उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था। 9 नवंबर सन 2000 को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश से पृथक होकर एक राज्य बना। नया राज्य बनने के बाद उत्तराखंड के लोगों और विशेषकर उत्तराखंड के विकास की अपार संभावनाएं उत्पन्न हुई। नए राज्य को लेकर सभी की विचारधारा हमेशा सकारात्मक रहती है।

Chandra Grahan 2022: भारत में कहां-कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण, जानिए कैसे होता है चंद्र ग्रहण

जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे उत्तराखंड के अंदर छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आने लगी, चाहे वह राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की झलक हो, मनोरंजन अथवा फिल्मों और सिनेमा में उत्तराखंड के किरदारों की धमक हो या फिर ऐसे युवा जो अपनी मेहनत और लगन से अपने नाम के साथ साथ उत्तराखंड का नाम भी रोशन कर रहे हो। उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले ऐसे युवा वह है जिन्होंने स्वरोजगार के माध्यम से, अपनी लेखन क्षमता, अभिनय व संगीत आदि पर केंद्रित विषय पर अपना ध्यान लगाया और अपना नाम कमाया है।

डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया एजुकेशन में युवा बना रहे अपना भविष्य(Youth are making their future in digital media and social media education)

डिजिटल मीडिया या सोशल मीडिया एजुकेशन वह विषय है जिसपर लगभग आज के समय हर कोई जानकारी लेना चाहता है। यहां थोड़ी सी जानकारी और मेहनत से आप एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हो क्योंकि आज के समय में जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है उन्होंने बहुत सारे युवाओं को रोजगार और स्वाबलंबी बना दिया है। आज के समय में युवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में लोगों को जानकारियां और एजुकेशन देकर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं और इस बेरोजगारी के समय में अपने लिए एक अच्छा माध्यम भी चुन चुके हैं।

ऐसे ही एक उभरते हुए कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अपनी आमदनी बनाने वाले युवा दीपक सिंह बिष्ट(content creator deepak singh bisht) के बारे में हम बात करेंगे। दीपक सिंह बिष्ट उत्तराखंड के सुदूरवर्ती जिले पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। सामान्य परिवार से आने वाली दीपक सिंह बिष्ट कुछ समय सालों पहले गुजरात में एक प्राइवेट नौकरी करते थे। कोरोना काल के समय जब सभी अपने रोजगार को बचाने में लगे हुए थे उस समय दीपक मैं भी अपनी नौकरी को छोड़कर उत्तराखंड में ही अपना कुछ करने का मन बनाया।

Uksssc पेपर लीक मामले में तीन और आरोपियों को मिली सशर्त जमानत, अब इतने है जेल में…

उभरता हुआ कंटेंट क्रिएटर दीपक सिंह बिष्ट और दीपक टेक्निकल बाजार एक बड़ा उदाहरण(Emerging Content Creator Deepak Singh Bisht and Deepak Technical Bazaar is a great example)

उत्तराखंड में अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए दीपक बताते हैं कि मैंने कुछ नया करने की सोची लेकिन कुछ समझ नहीं आया फिर खाली बैठने की बजाय मैंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में एक कंटेंट क्रिएटर के तौर पर एजुकेशनल वीडियो बनाना शुरू किया और एक दीपक टेक्निकल बाजार के नाम से यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाएं। इन प्लेटफॉर्म्स में मैंने केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी, रोजमर्रा की जरूरतों पर आधारित वीडियो, परीक्षा परिणाम की जानकारी, तकनीकी जरूरतों पर आधारित वीडियोस आदि बनाएं जिन्हें कम समय में बहुत लोगों ने पसंद किया। इस तरह मुझे अच्छा रिस्पांस मिलने लगा तो मैंने अपनी मेहनत और तेज कर दी। आज के समय में यूट्यूब फेसबुक और सोशल मीडिया अकाउंट्स मेरी आमदनी का एक मुख्य भाग भी है।

दीपक ने आगे बताते हुए बोला की नए युवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में अपना हुनर और अपनी मेहनत के दम पर अपने लिए रोजगार के साधन बना सकते हैं। कामयाबी धीरे-धीरे मिलती है लेकिन मिलेगी जरूर। अब दीपक अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स दीपक टेक्निकल बाजार में डाली गई सामग्री पर पूछे गए सवालों के जवाब भी देते हैं और अगर रिस्पांस अच्छा रहता है तो उसी जरूरतमंद सामग्री पर नया कंटेंट बनाकर सवालों के जवाब भी देते हैं। दीपक ने कहा कि जल्द वहां गूगल से या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पैसा कैसे कमाए पर आधारित वीडियो और जानकारी की सीरीज लाने वाले हैं जिनमें एक नया कंटेंट क्रिएटर कैसे कामयाब बन सकता है और अपने लिए भविष्य की अपार संभावनाओं को तैयार कर सकता है।

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,डिजिटल मीडिया में है सुरक्षित भविष्य की अपार संभावनाएं

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार