मुश्किल में घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, चुनाव आयोग के नोटिस से मचा हड़कंप
मुश्किल में घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, चुनाव आयोग के नोटिस से मचा हड़क
अर्नित टाइम्स/घनसाली। मिडिया खबरों और तथ्यों का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह को नोटिस जारी कर दिया है। शाह पर कोविड गाइडलाइन और आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है, जिसकी खबर को लगातार मीडिया ने प्रमुखता से चलाया था। अब खबर पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने विधायक शक्तिलाल शाह (Mla shakti lal Saha)को नोटिस जारी किया है। साथ ही 24 घण्टे के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।
टीम अर्नित टाइम्स न्यूज
[…] […]