मुश्किल में घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, चुनाव आयोग के नोटिस से मचा हड़कंप

मुश्किल में घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, चुनाव आयोग के नोटिस से मचा हड़क

अर्नित टाइम्स/घनसाली। मिडिया खबरों और तथ्यों का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह को नोटिस जारी कर दिया है। शाह पर कोविड गाइडलाइन और आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है, जिसकी खबर को लगातार मीडिया ने प्रमुखता से चलाया था। अब खबर पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने विधायक शक्तिलाल शाह (Mla shakti lal Saha)को नोटिस जारी किया है। साथ ही 24 घण्टे के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि बीजेपी ने मौजूदा विधायक शक्ति लाल(Mla shakti lal Saha) को दोबारा टिकट दिया है। जिसके बाद शक्ति लाल का चमियाला बाजार में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद रही। प्रत्याशी शक्ति लाल और उनके समर्थक धारा 144 और कोविड-19 की गाइडलाइन ही भूल गए। उनके और उनके सहयोगियों की ओर से मास्क और शारीरिक दूरी का भी प्रयोग नहीं किया गया है। हद तो तब हो गई की नियमों पर कार्रवाई करने का दावा करने वाला शासन- प्रशासन भी इस दौरान मूक दर्शक बना रहा। लेकीन अब नोटिस के बाद शक्ति लाल शाह की मुसीबतें जरुर बड़ गई है।
सूत्रों की माने तो विडियो वायरल होने के बावजूद भी शासन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिससे कई तरह के सवालियां निशान खड़े हुए। लेकीन इस पूरे प्रकरण पर मीडिया ने अपना रोल निभाते हुए खबर को प्रमुखता से दिखाया। जिस पर अब एक्शन लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

टीम अर्नित टाइम्स न्यूज 

Leave A Reply

Your email address will not be published.