चम्पावत। बाल कल्याण समिति और बाल संरक्षण ने जीआइसी कर्णकरायत (Child Welfare Committee) में करियर काउंसलिंग और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जीआईसी सभागर में बाल कल्याण समिति सदस्य व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी ने बताया कि बाल कल्याण समिति बाल संरक्षण की ओर से बालकों के मानसिक और बौद्धिक विकास हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं, करियर काउंसलिंग व जन जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
पाटी में पांच दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर शुरू
जिसके माध्यम से युवाओं को स्वालंबी व भविष्य के प्रति जागरूक करने का (Child Welfare Committee) कार्य किया जा रहा है। गड़कोटी ने कहा वर्तमान प्रतिस्पर्धा में युवाओं को तकनीकी शिक्षा और तकनीकी ज्ञान की तरफ भी अपना रुझान करना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में नकारात्मक सोच को अपने ऊपर हावी न होने देना चाहिए। एडवोकेट रितु सिंह ने छात्र- छात्राओं को कानूनी जानकारी देते हुए स्वयं के प्रति सचेत रहने के बारे में बताया।
एएननएम रिंकी सिंह ने छात्राओं को स्वस्थ पोषाहार देने व शारीरिक परिवर्तनों के बारे में बताते हुए सचेत रहने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य एसबी लाल, प्रवक्ता रमेश सिंह रावत, जगदीश चंद्र जोशी, अनार सिंह, बसंत बल्लभ, मंजू विश्वकर्मा, वीना वर्मा, राजेंद्र अधिकारी आदि मौजूद रहे।