बागेश्वर। रेडक्रास सोसायटी (Red Cross Society) मानवता की सेवा में लगातार काम कर रही है। जिला सचिव आलोक पांडे के नेतृत्व व मार्गदर्शन में गरुड़ क्षेत्र के दिव्यांग बुर्जुग व असहाय व्यक्तियों को राहत सामग्री दी गई।
किड़ई पचार में बनेगा इंडोर फुटबॉल स्टेडियम
सोसायटी ने कंबल व तिरपाल (Red Cross Society) तथा बर्तन सैट देकर मानवता की सेवा में रात दिन एक कर पीडित व्यक्तियों तक पहुंच रहे हैं। 102 वर्ष की बुर्जुग अम्मा व दिव्यांग जनों के साथ साथ दीवान राम केशर राम ग्राम मन्यूडा का मकान पूर्ण रूप से जीर्ण शीर्ण हो कर वेघर हो गये थे। उन्हें तिरपाल व बर्तन सैट दिए। अब तक 40 तिरपाल, तीन बर्तन सैट व दो तिरपाल वितरित किए गये हैं। आगे भी जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर उमेश जोशी कैलाश खुल्वे, अनिल पंत, शंकर टम्टा, मनोज खोलिया, जीपी कुनियाल, चंद्रशेखर जोशी उपस्थित थे।