नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे (टिहरी गढ़वाल) द्वारा मनाया गया गंगा उत्सव, भागीरथी नदी के तट पर दीप उत्सव से शरुआत
नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे (टिहरी गढ़वाल) द्वारा मनाया गया गंगा उत्सव, भागीरथी नदी के तट पर दीप उत्सव से शरुआत
टिहरी गढ़वाल: नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे (टिहरी गढ़वाल) के द्वारा गंगा उत्सव (01 Nov – 3 Nov) (Ganga Utsav Tehri Garhwal ) कि शरुआत टिहरी झील (कोटि कालोनी) में भागीरथी नदी के तट पर दीप उत्सव के साथ कि गई । सुबह सूर्य उदय के समय भागीरथी नदी के तट पर रंगोली बनाकर एवं 75 दियों को जलाकर गंगा उत्सव की शरुआत कि गई। कार्य्रक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे ब्लॉक प्रमुख चम्बा, श्रीमती शिवानी बिष्ट ने पधार कर कार्यक्रम कि गरिमा बढ़ाते हुये गंगा आरती, दीप प्रज्वलन व रंगोली सजावट मे भाग लिया।
नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे (टिहरी गढ़वाल) के द्वारा कोटि कालोनी झील के तट पर नमामि गंगे जन जागरूकता प्रदर्शनी लगायी गई, जिसमें स्थानीय लोगों एवं झील पर आने वाले पर्यटकों को पोस्टर एवं पत्रिकाये वितरित कर गंगा के प्रति जिम्मेदारियों व सम्मान के लिए जागरूक किया गया। Ganga Utsav Tehri Garhwal
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख चम्बा श्रीमती शिवानी बिष्ट, ज़िला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह, ज़िला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अरुण उनियाल, मानवेन्द्र बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता, NYV मोहन रावत, प्रवेश कोठारी, स्वाति मल, रितिका डोभाल, रीना रतूड़ी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: ब्यूरो रिपोर्ट (अर्नित टाइम्स न्यूज़) टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड