देवबंद: कस्बा देवबंद में नगर पालिका परिषद देवबंद (Municipal Council Deoband) के अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी फुरकान अंसारी के निवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया।फुरकान अंसारी बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी भी है। फुरकान अंसारी के निवास पर आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जिस पर सभी ने फुरकान अंसारी को चेयरमैन बनाने का भरोसा दिलाया।
उत्तराखंड में आज फिर भूकंप से डोली धरती, ऋषिकेश के पास था केंद्र…
फुरकान अंसारी ने खुशी जताते हुए कहा कि अगर जनता का भरपूर सहयोग और आप लोगों का साथ मिला तो नगर पालिका परिषद(UP Nagar Nikay chunav) के चेयरमैन बनने के बाद 24 घंटे जनता की निस्वार्थ सेवा में लगा रहूंगा। देवबंद शहर(Municipal Council Deoband) के चौमुखी विकास और बिना भेदभाव के सभी की जिम्मेदारियों को निभाऊंगा। आज तक नगर पालिका परिषद के विकास की जो भी चुनौतियां रही है मैं उन्हें सबसे पहले पूरा करने का प्रयास करूंगा। Nagar Palika Parishad Deoband के लोगों की हर छोटी बड़ी समस्या का प्राथमिकता से समाधान करूंगा।