साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में फ्रेशर पार्टी का जलवा बरक़रार, अब मास कम्युनिकेशन,मैनेजमेंट और हेल्थ एड्निनिस्ट्रेश के विजेताओं की घोषणा
साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में फ्रेशर पार्टी का जलवा बरक़रार, अब मास कम्युनिकेशन,मैनेजमेंट और हेल्थ एड्निनिस्ट्रेश के विजेताओं की घोषणा
देहरादून। राजपुर रोड स्थित सांई इन्स्टीट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल एंड एलाइड साइंसेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। मास कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट और हेल्थ एड्निनिस्ट्रेश विभाग की ओर से आयोजित फ्रेशर पार्टी की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक झलक के साथ साथ मनोरंजक प्रस्तुतियां पेश की गई। साल 2020 में कोविड संक्रमण के कारण फ्रेशर पार्टी का आयोजन नहीं किया गया था, लिहाजा साल 2021 में साल 2020 और साल 2021 के सभी छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने हुनर का बखूबी परिचय दिया। मिस फ्रेशर, मिस्टर फ्रेशर और स्पार्क ऑफ द इव के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गईं थी। प्रतियोगिता में (Sai Paramedical College in Dehradun) वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ संध्या डोगरा और सुनीता पवार ने बतौर जज प्रतियोगियों की प्रतिभा का आकलन किया।
प्रतियोगिता में 2020 के लिए मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट से मिस्टर फ्रेशर दीक्षित शर्मा और मिस फ्रेशर दबिराह हसन रही। जबकि स्पार्क ऑफ द इव 2020 योगिता बिष्ट रही। साल 2021 की मिस फ्रेशर का खिताब आरती, स्पार्क ऑफ द ईव का टाईटल तनुजा रावत के नाम रहा। मास कम्युनिकेशन विभाग के नूर शेख और नेहा दिवाकर एंटरटेनर ऑफ द इव रहे।
वहीं मैनेजमेंट डिपार्टमेंट से 2020 मिस फ्रेशर दमयंती रियांग तो मिस्टर फ्रेशर जाहिद व स्पार्क ऑफ द इव इशिता और अनीता रही। जबकि साल 2021 की मिस फ्रेशर स्वाति और मिस्टर फ्रेशर बिलाल के साथ साथ मिस गॉर्जियस का टाइटल आरती नौटियाल के नाम रहा।
हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट से साल 2020 की मिस फ्रेशर साक्षी, मिस्टर फ्रेशर प्रवीण, स्पार्क ऑफ द इव जसप्रीत और श्रेया रहे, साल 2021 की मिस फ्रेशर मोनिका, मिस्टर फ्रेशर प्रसून यादव और स्पार्क ऑफ द इव का टाइटल महक के नाम रहा। (sai group of institutions dehradun)
कार्यक्रम में साईं ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन (sai group of institutions dehradun) के चेयरपर्सन हरीश अरोड़ा ने छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जीत के साथ साथ प्रतिभाग करने को भी बड़ा बताया। इस दौरान वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ संध्या डोगरा, डायरेक्टर एकेडमिक्स जिबी सेबेस्टियन, लाइब्रेरी ऑफिसर आरके सूद, एग्जामिनेशन कंट्रोलर केदार नयाल, हेड ऑफ मास कम्युनिकेशन मधुसूदन नौटियाल, हेड ऑफ मैनेजमेंट सुबोध बुढाकोटी, हेड ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन गोपाल, हेड ऑफ कंप्यूटर साइंस प्रियंका शर्मा, हेड ऑफ बायोकेमिस्ट्री श्रुति अग्रवाल, दीपिका रावत, मुनीश कुमार, नुपुर अरोड़ा, प्रीति रोड्रिग्स, मेघा ओब्रॉय, ज्योति जुयाल, अंकित बलूनी, रितिका डिमरी आदि मौजूद रहे। (Sai Paramedical College in Dehradun)