साई में एग्रो साइंस की फ्रेशर पार्टी का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ नए छात्र-छात्राओं का जोरदार स्वागत

साई में एग्रो साइंस की फ्रेशर पार्टी का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ नए छात्र-छात्राओं का जोरदार स्वागत

देहरादून। राजपुर रोड स्थित सांई इन्स्टीट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल एंड एलाइड साइंसेज (sai group of institutions dehradun) में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर और फॉरेस्ट्री विभाग की ओर से आयोजित फ्रेशर पार्टी की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक व मनोरंजक प्रस्तुतियां पेश की गई। साल 2020 में कोविड संक्रमण के कारण फ्रेशर पार्टी का आयोजन नहीं किया गया था, लिहाजा साल 2021 में साल 2020 और साल 2021 के सभी छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन कर उनका जोरदार स्वागत किया गया। मिस फ्रेशर, मिस्टर फ्रेशर और स्पार्क ऑफ द इव के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गईं।

यह भी पढ़े:   साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में फ्रेशर पार्टी का जलवा बरक़रार, अब मास कम्युनिकेशन,मैनेजमेंट और हेल्थ एड्निनिस्ट्रेश के विजेताओं की घोषणा
प्रतियोगिता में साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन (sai group of institutions dehradun) की वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ संध्या डोगरा, रितिका डिमरी और सुनीता पवार ने बतौर जज प्रतियोगियों की प्रतिभा का आकलन किया। प्रतियोगिता में 2020 के लिए एग्रो साइंस से मिस्टर फ्रेशर सोराशिश भट्टाचार्य और मिस फ्रेशर प्रज्ञा रही। जबकि स्पार्क ऑफ द इव 2020 शशि नौटियाल रही। साल 2021 के मिस्टर फ्रेशर निर्जर सरकार, मिस फ्रेशर करिश्मा मिंज रही जबकि स्पार्क ऑफ द ईव का टाईटल आर्ची रावत के नाम रहा। एग्रो साइंस विभाग के साकेत सुमन, अमित और रिषभ एंटरटेनर ऑफ द इव रहे।

यह भी पढ़े:   हरिद्वार में कश्यप समाज के द्वारा कश्यप महा सम्मेलन व जन जागरूकता रैली का आयोजन
कार्यक्रम में साईं ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन के चेयरपर्सन हरीश अरोड़ा ने छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जीत से बड़ी बात प्रतिभाग करने का हौसला होता है। इस दौरान वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ संध्या डोगरा, डायरेक्टर एकेडमिक्स जिबी सेबेस्टियन, लाइब्रेरी ऑफिसर आरके सूद, एग्जामिनेशन कंट्रोलर केदार नयाल, हेड ऑफ एग्रीकल्चर अंकित बलूनी, हेड ऑफ फॉरेस्ट्री डा. संजीव, हेड ऑफ मॉस कमिनिकेशन मधुसूदन नौटियाल, हेड ऑफ मनेजमेंट सुबोध बुढाकोटी, नमिता डबराल, नीलिमा रावत, सोनम यादव, इजांति, दीपमाला, अंजली, गोपाल, प्रियंका शर्मा, श्रुति अग्रवाल, दीपिका रावत, मुनीश कुमार, नुपुर अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.