शहर भाजपा द्वारा निशुल्क हड्डी एवं दंत रोग चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन
शहर भाजपा द्वारा निशुल्क हड्डी एवं दंत रोग चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन
बीकानेर(राजस्थान): सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी (शहर) बीकानेर एवं फ्लोरल हॉस्पिटल संयुक्त तत्वावधान के अंतर्गत रविवार को शिव वैली में निशुल्क हड्डी एवं दंत रोग चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में पहुंचे मरीजों की स्वास्थ्य जांच करके उनको निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में घुटनों, गठिया, कमर दर्द व दंत संबंधित बीमारियों से पीडि़त मरीज पहुंचे। अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस शिविर में डा. पंकज मोहता व डॉ.नितिन सोनी ने अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर खून की जांच, एक्स रे की सुविधा, एक्सरे की सॉफ्ट कॉपी, घुटने के दर्द के मरीजों की पीआरपी थेरेपी आदि की सुविधा निशुल्क दी गई। कमर दर्द, गठिया, सायटिका, कोहनी, हाथ-पैर समेत हड्डी रोग से सम्बंधित जानकारी को भी मरीजों को समझाया गया। भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य , जिला उपाध्यक्ष ऐडवोकेट अशोक कुम्हार, जिला मंत्री मनीष आचार्य, अरूण जैन ,नरसिंह सेवग सहित अनेक पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।
शिविर का आयोजन सवेरे नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक किया गया।*