पत्रकार कल्याण कोष/ मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति में डॉ. वी.डी.शर्मा समेत चार पत्रकार नामित

Four journalists including Dr. V.D. Sharma nominated in Journalist Welfare Fund / Chief Minister Journalist Honor Pension Scheme Committee

देहरादून। उत्तराखंड सरकार द्वारा पत्रकारों के हितार्थ संचालित उत्तराखंड पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति(Journalist Welfare Fund / CM Journalist Honor Pension Scheme Committee) में आगामी दो वर्ष के लिए गैर सरकारी सदस्य के रूप में सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग द्वारा चार पत्रकारों डॉ. वी.डी.शर्मा (देवभूमि पत्रकार यूनियन, देहरादून), दिनेश जोशी (एनयूजेआई, हल्द्वानी नैनीताल), निशा रस्तोगी (एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया, देहरादून), दीन दयाल मित्तल (इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस एन मिडिया मेन, देहरादून) को नामित किया गया। उक्त समिति के गठन से पूर्व में लंबित पत्रकारों के पेंशन, मेडिकल, मृतक आश्रित आर्थिक सहायता मामलो का निस्तारण हो सकेगा।

विभागीय बजट को समय पर खर्च करें अधिकारी: डॉ. धन सिंह रावत

उल्लेखनीय है कि उक्त समिति(Journalist Welfare Fund / CM Journalist Honor Pension Scheme Committee) में पत्रकारों की समस्याओं में सदैव तत्पर रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार डा. वी.डी.शर्मा पहले भी इस समिति में दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। उनके इस महत्वपूर्ण समिति में पुन: नामित होने पर देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी.), देवभूमि जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के अतिरिक्त प्रदेशभर के पत्रकारों, पत्रकार यूनियनों, संगठनों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.