Former Vice Chancellor of Sridev Suman Uttarakhand University Dr. PP. Dhyani honored
हरिद्वार: जगजीतपुर, हरिद्वार में कार्यालय उद्घाटन और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विभिन्न विभूतियों को सम्मानित करने हेतु एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन, अखाड़ा परिषद के महंत रवीन्द्र पुरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष विधानसभा, उत्तराखंड ऋतु खण्डूरी और विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत व ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाई आदि उपस्थित रहेl कार्यक्रम के शुभ अवसर पर, कुछ गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया l
जी-20 सम्मेलनों की मेजबानी कर रहा रामनगर, ये विदेशी मेहमान हुए शामिल…
उच्च शिक्षा व शोध के क्षेत्र में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅo पीo पीo ध्यानी को अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड, ऋतु खण्डूरी, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत और ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाई द्वारा सयुंक्त रूप से सम्मानित (Dr. PP. Dhyani honored) किया गया l बता दें कि डाॅ ध्यानी एक प्रख्यात वैज्ञानिक वा शिक्षाविद हैं जिन्होने राज्य व केंद्र सरकार में कई आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किये हैं l डॉ ध्यानी की पहचान एक बेहद ईमानदार और कठोर प्रशासक के रूप में जानी जाती हैं l