ऋषिकेश। वन विभाग (Forest department) ने लच्छीवाला में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। यहां वन भूमि पर अवैध रूप से निवास कर रहे गुर्जरों से वन भूमि को मुक्त कराया गया। शनिवार को लच्छीवाला वन रेंज में वन विभाग की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की।
डीएम अध्यक्षता में हुई शीत लहरी की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक
डिप्टी रेंजर केएल नौटियाल ने बताया कि वर्षों से वन गुजरों के चार परिवार वन भूमि (Forest department) पर कब्जा किये हुए थे, जबकि हरिद्वार के गेंडीखाता में इन परिवारों को वन विभाग ने भूमि भी आवंटित की है। इससे पहले कई बार इन परिवारों को यहां से हटने के आदेश वन विभाग की ओर से दिये जा चुके थे। बावजूद इसके यह गुर्जर परिवार जमीन खाली करने को तैयार नहीं थे।
शनिवार को वन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से वन क्षेत्र को खाली कराया। वहीं वन गुर्जरों के अतिक्रमण को लेकर बजरंग दल ने भी आपत्ति दर्ज करते हुए वन भूमि में निवास करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बजरंग दल नेता सन्नी कुमार ने आरोप लगाया कि वन गुज्जर स्थानीय लोगों के साथ मार पिटाई पर उतारु है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
One Comment