घटना:विधायक की धर्मपत्नी ने फांसी लगाकर मौत को लगाया गले,जांच शुरू,,,

देश। विधायक की पत्नी का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला है। हत्या है या आत्महत्या पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार शिवसेना विधायक की पत्नी का शव रविवार रात को मुंबई के उपनगरीय इलाके कुर्ला स्थित उनके घर में फंदे से लटका मिला।

पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार शिवसेना विधायक मंगेश कुदालकर की पत्नी रजनी कुदालकर का शव कुर्ला पूर्व के नेहरू नगर इलाके की डिग्निटी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में उनके फ्लैट में रात करीब साढ़े आठ बजे फंदे से लटका मिला।

नेहरू नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, उन्होंने आत्महत्या की है। हालांकि वजह अभी साफ नहीं है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और जांच चल रही है। मंगेश कुदालकर अभी कुर्ला विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.