जोधपुर। जोधपुर के लोहावट थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपने माता-पिता और दो बेटों की हत्या(youth killed 5 people rajasthan) के बाद खुद भी खुदकुशी कर ली।जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार एक युवक ने पहले अपने माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया और बाद में लड़कों को भी मौत के घाट उतार कर अपने आप भी खुदकुशी कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।जानकारी अनुसार पीलवा में विश्नोईयों की ढाणी निवासी एक युवक शंकरलाल ने पारिवारिक विवाद में अपने पिता सोनाराम, मां चंपा देवी और दो पुत्र लक्ष्मण और दिनेश की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली। सूचना पर लोहावट पुलिस मौके पर पहुंची और इस बड़ी वारदात की जांच में जुटी हैं।
टिहरी में ततैया के काटने से एक महिला की मौत, मचा कोहराम…
पुरे मामले की बात करे तो प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर में युवक ने अपना पूरा परिवार ही खत्म कर दिया(youth killed 5 people rajasthan)। मां-बाप और दो बेटों की हत्या के बाद उसने भी सुसाइड कर लिया। यह दिल दहला देने वाली वारदात लोहावट के पीलवां गांव की है। गांव में एक साथ 5 लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। सनकी हत्यारे ने गुरुवार शाम पहले खेत में काम कर रहे पिता को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा फिर घर पहुंचकर मां और अपने दो बेटों को खाने में नींद की गोलियां दे दीं। जब वे तीनों बेहोश गए तो एक एक करके सभी को पानी की टांके में फेंक दिया। इसके बाद वह कुछ दूर रह रहे अपने मामा के घर पहुंचा और वहां टांके में कूद गया।
लोहावट थाना के सीआई बद्री प्रसाद ने बताया कि किसान शंकर लाल (38) ने पहले अपने पिता सोनाराम (65) पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया और मौके से भाग गया। सोनाराम को घायल देख कुछ लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घर पहुंचकर शंकर लाल ने बाकी परिजनों के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। इससे सभी बेहोश हो गए तो सबसे पहले अपनी मां चंपा(55) को घर में बने पानी के टांके में फेंक दिया। उसका बेटा लक्ष्मण(14) भी वहीं सो रहा था, उसे भी पानी में फेंक दिया। शंकर का छोटा बेटा दिनेश(8) अपनी मां के पास सो रहा था, सुबह करीब 5 बजे उसे भी टांके में फेंक दिया। शुक्रवार सुबह लोगों ने देखा कि पानी के टांके में शव तैर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।
उत्तराखंड सरकार की इस याचिका पर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सबकी निगाहें टिकी…
CI ने बताया कि शंकर लाल को नशे की लत थी, वह अफीम का नशा करता था। उसकी अपनी पत्नी मैना से अनबन थी। पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं।
मांगीलाल सुराणी, (अर्नित टाइम्स न्यूज़ )लोहावट, राजस्थान
3 Comments