Uttarakhand News: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग से बड़ा अपडेट आ रहा है।बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा गलत वेतन ले रहे शिक्षकों से वसूली(recovery from teachers) के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही हर महीने तय समय पर जिलों से इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराए जाने के साथ ही हर माह 10 तारीख को इसकी समीक्षा की जाने के निर्देश दिए गए है। मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग में गलत वेतन तय कर शिक्षकों को इसका भुगतान कर दिया गया है। ऐसे में अब वसूलने(recovery from teachers) की कवायद की जा रही है।इसके लिए निर्देश दिए गए थे कि जो शिक्षक और कर्मचारी नियमों के विपरीत तय से अधिक वेतन ले रहे हैं। उसे ठीक कराकर नियमानुसार वेतन भुगतान कराया जाए।
उत्तराखंडः पहाड़ी से टकराई कार, उड़े परखच्चे, इतने लोग थे सवार…
बताया जा रहा है कि जिलों से हर महीने इसकी रिपोर्ट मांगी गई, लेकिन अब तक निदेशालय को कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। ऐसे में अब जारी निर्देश में कहा गया है कि जिलों से हर महीने की 15 तारीख तक इसकी सूचना मांगी गई थी, लेकिन शिक्षा निदेशालय को इस संबंध में सूचना नहीं मिली। हर महीने तय समय पर जिलों से इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराए जाने के साथ ही हर माह 10 तारीख को इसकी समीक्षा की जाए।