Home / state / uttarakhand / रामराज्य की संकल्पना को लेकर तीर्थनगरी हरिद्वार में होगा, संगीतमयी श्रीमद् बाल्मीकिय रामकथा का आयोजन : डॉ राघवेश दास वेदांती

रामराज्य की संकल्पना को लेकर तीर्थनगरी हरिद्वार में होगा, संगीतमयी श्रीमद् बाल्मीकिय रामकथा का आयोजन : डॉ राघवेश दास वेदांती

Mahant Dr. Raghavesh Das Vedanti

हरिद्वार। वशिष्ठ भवन धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट, अयोध्या के पीठाधीश्वर महंत डॉ राघवेश दास वेदांती (Mahant Dr. Raghavesh Das Vedanti)  महाराज ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है अब राम राज्य की संकल्पना का सपना साकार करना है। हर भारतवासी भगवान राम के चरित्र का अनुसरण करें, इसके लिए अभियान चलाना होगा। उन्होंने कहा तीर्थ नगरी हरिद्वार की पावन भूमि पर संगीतमयी श्रीमद् वाल्मीकि राम कथा आयोजन के साथ रामराज की संकल्पना के लक्ष्य का शुभारंभ किया जाएगा।‌

दावणगेरे शुगर कंपनी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में की शानदार कमाई

तीर्थनगरी हरिद्वार की पावन भूमि पर स्थित प्रेमनगर (Mahant Dr. Raghavesh Das Vedanti) आश्रम में आगामी जून माह में 5 जून से लेकर 13 जून तक संगीतमयी श्रीमद् बाल्मीकिय रामकथा का आयोजन किया जा रहा। कथा व्यास डॉ रामविलास दास वेदांती महाराज के शिष्य डॉ राघवेशदास वेदांती महाराज ने रविवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि रामराज्य की संकल्पना को लेकर रामकथा आयोजन समिति की ओर से पूरे भारत वर्ष में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग स्थान पर संगीतमयी श्रीमद् बाल्मीकिय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है।

इसकी शुरुआत हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम से होगी। उन्होंने कहा कि राममंदिर निर्माण का संकल्प पूरा हो गया है। अब भारत में राम राज्य का सपना साकार करना है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चरित्र को आमजन को आत्मसात कराना है। रामराज्य की संकल्पना का शंखनाद पवित्र भूमि हरिद्वार से किया जा रहा है। डॉ राघवेशदास वेदांती महाराज ने कहा हिंदू पीठाधीश्वर, रामजन्म भूमि आंदोलन के प्रणेता डॉ रामविलास दास वेदांती महाराज किसी परिचय के मोहताज नहीं है।

उन्होंने कोर्ट में खड़े होकर बाल्मीकिय रामायण के अनुसार अयोध्या में भगवान राम के मंदिर होने का प्रमाण दिया था। डॉ वेदांती महाराज 25 बार जेल भी गए। वेदांती महाराज ने अपने संकल्प के अनुसार अयोध्या में 2003 से लेकर राममंदिर का निर्माण होने तक हर वर्ष रामकथा का आयोजन किया। अब हरिद्वार में कथा आयोजित होने जा रही है। इसके लिए आयोजन समिति को साधुवाद देते हैं और आमजन से निवेदन करते हैं कि श्रीमद् बाल्मीकिय रामकथा में शामिल होकर भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात करें।

पत्रकार वार्ता के दौरान आचार्य संतोष दास, आचार्य मनमोहन तिवारी, पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय, दिनेश शर्मा, बृजभूषण तिवारी, राघवेन्द्र शर्मा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अजय तिवारी, आयोजक महिला मंडल अध्यक्ष रंजना शर्मा, महिला मोर्चा कार्यकारिणी अध्यक्ष ममता ठाकुर, उपाध्यक्ष सुशीला सैनी, भगवा हिंदू सेना के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष अंजनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष वर्मा, उत्तराखंड अध्यक्ष संतोष गुप्ता, शिखा खुराना, संजय अग्रवाल, आकाश पाल, संतोष कुमार, विकास कुमार झा, मलकीत रौथान सहित अन्य लोग मौजूद रहें।‌

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार