देवप्रयाग: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं (sri dev suman university exam) चल रही है। कोरोना काल के बाद धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो चला है। परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ राजकीय महाविद्यालयों व संस्थागत कॉलेजों/महाविद्यालयों द्वारा भी हर तरह की व्यवस्थायें की गई है। सुव्यवस्थित परीक्षाओं के संचालन और नकल विहीन परीक्षाओं को करवाने के मद्देनजर श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर पितांबर प्रसाद ध्यानी लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
हादसाः उत्तराखडं में यहां खाई में गिरा बाइक सवार, मची चीख-पुकार…
इसी कड़ी में कुलपति डा0 पी0पी0ध्यानी द्वारा ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल (omkaranand sarswati government degree college devprayag) का औचक निरीक्षण किया गया। कुलपति द्वारा परीक्षा (sri dev suman university exam) से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद पायी गयी। कुलपति द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 दिनेश कुमार एवं शिक्षकों के साथ शिक्षा के उन्नयन एंव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया तथा महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को देखकर संतोष व्यक्त किया गया।