चमोली(आरएनएस)। नगर के कस्बाई एवं ग्रामीण इलाकों में धूम धाम (Diwali) से दिवाली मनाई गई। स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना और दीपक जलाने के बाद घरों में दीपक जलाए गए।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और सांसद हरिद्वार डॉ० निशंक ने किए बदरी-केदार के दर्शन
साथ ही रंगोली बनाकर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान (Diwali) कई गांवो में ढोल दमाऊं की थाप पर गीत गाकर भेलो का आयोजन किया गया।