पिथौरागढ़। दैवी छौना कूटा गरालीमोटर मार्ग में हो रहे पुल निर्माण कार्य (bridge construction work) में गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी जताई है। शुक्रवार को खेतार कन्याल के ग्राम प्रधान महेश कन्याल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ठूलिगाड़ में बन रहे पुल की जांच को लेकर तहसीलदार जगदीश नेगी को ज्ञापन दिया।
नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम को कार्य योजना बनाएं: सीएम धामी
इस दौरान ग्रामीणों ने तहसील परिसर में कार्यदायी संस्था (bridge construction work) के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर महेश कन्याल ने कहा कि पुल निर्माण में मानकों का उल्लंघन कर कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता के खिलाफ विभाग को अवगत कराया गया।
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य में घटिया गिट्टी,सीमेंट एवं लोकल नदी की मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्परता से गुणवत्ता मे सुधार की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पंकज सिंह,गौरव सिंह,मनोज सिंह,उमेश सिंह,प्रमोद राम,पूरन रजवार,कुंदन रजवार,मनोज रजवार,नवीन सिंह मौजूद रहे।
One Comment