ऋषिकेश। ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल (Rishikesh International School) में विज्ञान एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी आयोजित हुई। इसमें छात्र-छात्राओं ने वेस्ट मैटीरियल से बनाए गए उपयोगी सामन को प्रदर्शित किया। शनिवार को ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।
वन भूमि पर कब्जा किये वन गुज्जरों पर चला वन विभाग का डंडा
इसका शुभारंभ विद्यालय (Rishikesh International School) सचिव कैप्टन सुमंत डंग, प्रधानाचार्या डॉ. कोयली चक्रवर्ती ने किया। डॉ. कोयली चक्रवर्ती ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के अंदर प्रयोगात्मक सोच उत्पन्न करती हैं और उनका मानसिक विकास होता है। छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी में वेस्ट मैटीरियल से बनाई गई बहुत ही उपयोगी वस्तुओं (पिग्गीबैंक, डेकोरेटिव थाली, बैग, पेंटिंग, फूलदान, पेन स्टैंड, कैंडल्स) को अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया।
सीनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं ने चलायमान एवं अचलायमान मॉडल्स को प्रदर्शित किया। मौके पर उप प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा, समन्वयक आरती कुरियाल, ज्योति कोठियाल, रजनी सूद, प्रियंका जुगरान, सरिता डंगवाल, संजीत पंवार, सौरव पोखरियाल, नीलाक्षी गुप्ता, नीतिका संगर, मिनाक्षी सिंघल, अलीशा, दीपा शर्मा, स्वाति कौशिक, रूचि कुकरेती, अमनदीप कौर, हरीश पांडे आदि उपस्थित रहे।
One Comment